कानपुर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां इन दिनों काफी तेज हैं। खास बात तो यह है कि चुनाव से पहले नेताओं द्वारा राजनैतिक पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। कब काैन सा नेता किस पार्टी का दामन थाम ले कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के बेड़े में आज एक और नेता के औपचारिक रूप से शामिल होने की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक आज अभिनेत्री व सांसद रह चुकी जया प्रदा ने आज बीजेपी पार्टी का दामन थाम लिया है।
लोकसभा चुनाव 2019 : जया प्रदा बीजेपी में शामिल,रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव
रामपुर सीट से दो बार सांसद रह चुकी जया प्रदा
जया प्रदा समाजवादी पार्टी से रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं। वहीं जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने के बाद से यह चर्चा और तेज हो गई है बीजेपी उन्हें रामपुर चुनावी मैदान में उतार सकती है। यहां पर उनका मुकाबला सपा नेता आजम खान से होगा। सपा सरकार में सबसे कद्दावर मंत्रियों में शुमार आजम खां वर्तमान में यूपी के रामपुर शहर सीट से विधायक हैं। खास बात तो यह है कि सपा नेता आजम खां करीब 40 साल के अपने राजनैतिक सफर में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 : अखिलेश यादव आजमगढ़ से तो आजम खान रामपुर से लड़ेंगे सांसदी का चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची से भी आडवाणी व जोशी का नाम गायब