lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अब तक कुल 146 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि दूसरे चरण के लिए भी 43 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। सोमवार को कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने फतेहपुर सीकरी सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके अलावा मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, अमरोहा से बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर, बुलंदशहर से बीएसपी के योगेश वर्मा तथा कांग्रेस के बंशी सिंह, हाथरस से सपा के रामजी लाल सुमन तथा कांग्रेस के त्रिलोकी राम, आगरा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह तथा कांग्रेस की प्रीता हरित ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को कुल 123 नामांकन दाखिल किये गये।

लोकसभा क्षेत्रबीजेपीकांग्रेससपा/बसपा/रालोद महागठबंधन
सहारनपुरराघव लखन पालइमरान मसूदहाफिज फजलुर्रहमान (बसपा)
कैरानाप्रदीप कुमारहरेंद्र सिंह मलिकतबस्सुम बेगम (सपा)
मुजफ्फरनगरसंजीव कुमार बालियान-अजीत सिंह (राष्ट्रीय लोक दल)
बिजनौरराजा भरतेंद्र सिंहनसीमुद्दीन सिद्दीकीमलूक नागर (बसपा)
मेरठराजेंद्र अग्रवाल
हरेंद्र अग्रवाल
हाजी मोहम्मद याकूब (बसपा)
बागपतडाॅ. सत्यपाल सिंह-जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल)
गाजियाबादविजय कुमार सिंहडाॅली शर्मासुरेश बंसल (सपा)
गौतम बुद्ध नगरडाॅ. महेश शर्माडाॅ. अरविंद कुमार सिंहसतवीर (बसपा)


इतने हुए नामांकन

सहारनपुर- 16
कैराना- 10
मुजफ्फरनगर- 20
बिजनौर- 15
मेरठ- 13
बागपत- 12
गाजियाबाद- 20
गौतमबुद्धनगर- 17
नगीना- 4
अमरोहा- 3
बुलंदशहर- 5
अलीगढ़- 6
हाथरस- 5
मथुरा- 6
आगरा- 4
फतेहपुर सीकरी- 7

कई कैंडीडेंट्स को नोटा साबित न कर दे खोटा, बढ़ती जा रही नोटा दबाने वालों की संख्या

राजेंद्र अग्रवाल    हरेंद्र अग्रवाल

National News inextlive from India News Desk