उन्होंने पॉलिटिकल लीडर्स के साथ मीटिंग कर कमीशन की गाइड लाइन की जानकारियां दी। वहीं उन्होंने सभी दलों के रिप्रेजेंटेटिव से निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के संबंध में भी सजेशंस मांगे। हालांकि इस बीच राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव में धनबल व पेड न्यूज, वोटर लिस्ट में डुप्लीकेसी व प्रचार में होने वाले भारी खर्च पर रोक लगाने के सुझाव आयोग के सामने रखे। वहीं आयोग के डिप्टी कमीश्नर ने राज्य की चीफ इलेक्शन ऑफिसर राधा रतूड़ी से राज्य में इलेक्शंस की तैयारियां की जानकारी ली। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना, जोतसिंह बिष्ट, बीजेपी से प्रदेश कोषाध्यक्ष विनय गोयल, बसपा प्रदेश महासचिव चौधरी शीशपाल, सीपीआई के समर भंडारी, सीपीएम के शीशराम कंसवाल और यूकेडी से अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी आदि मौजूद थे। इस मौके पर बीजेपी ने पूर्व स्पीकर व विधायक हरबंस कपूर और उनकी फैमिली का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मुद्दा उठाया। इधर, इलेक्शन कमीशन के डिप्टी कमीश्नर विनोद जुत्शी के साथ थर्सडे को सभी जिलों के डीएम व एसएसपी के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। वहीं होम सेक्रेटरी से भी उनकी बैठक होगी।