उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का लोकपाल बिल से कोई संबंध नहीं है.

सरकार ने लोकपाल बिल शुक्रवार को राज्यसभा में पेश किया जिस पर सोमवार को चर्चा होनी है. लोकसभा में इसे पहले ही पारित किया जा चुका है.

निचले सदन में पारित होने के बाद बिल को प्रवर समिति के पास भेजा गया था जिसने इसमें कुछ संशोधनों की सिफ़ारिश की थी.

लोकपाल विधेयक को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार की सहमति बन गई है लेकिन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी इसका विरोध कर रही है.

'सीबीआई लोकपाल के अधीन'

राहुल गांधी ने कहा, "लोकपाल कानून पर चर्चा काफी समय से चल रही है. ये मजबूत बिल है और इसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पारदर्शी तरीके से ध्यान दिया गया है. "

"कांग्रेस पार्टी इसका पूरा समर्थन करेगी. बाकी पार्टियों से हम इसका समर्थन करने को कहते हैं."

-राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

उन्होंने कहा कि 'अगर सब पार्टियों का समर्थन मिला तो हम इसे पारित करेंगे'. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय हित का मुद्दा है.

लोकपाल पर राहुल गांधी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब जनलोकपाल की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हज़ारे अनशन पर बैठे हैं.

राहुल के मुताबिक, "कांग्रेस पार्टी इसका पूरा समर्थन करेगी. बाकी पार्टियों से हम इसका समर्थन करने को कहते हैं."

उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ये बहुत जरूरी है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "सीबीआई लोकपाल के अधीन काम करेगी."

International News inextlive from World News Desk