क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, गांजा और अन्य नशीली पदाथरें समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई है. इनकी कीमत लगभग 5.04 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसमें 01 करोड़, 96 लाख, 75 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं. इसमें एफ/ एसएसटी/ पुलिस ने 01 करोड़, 57 लाख, 75 हजार रुपए और आयकर विभाग की टीम ने 39 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं. ये बातें राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने कहीं.

1.28 लाख लीटर शराब जब्त

उन्होंने बताया कि 1 लाख 28 हजार लीटर अवैध शराब, 875 किलोग्राम जावा महुआ, 100 किलोग्राम महुआ गुड़ और 25 किलोग्राम अन्य सामग्री जब्त की गई है. इसमें उड़नदस्ता और पुलिस टीम ने 15,927 लीटर और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने 1,12,086 लीटर शराब जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 2 लाख 33 हजार रुपए आंकी गई है. एल खियांग्ते ने बताया कि इस दौरान लगभग 1 करोड़, 76 लाख, 1 हजार रुपए का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 49 हजार 500 रुपए कीमत के बहुमूल्य धातु और 28 लाख 82 हजार रुपए की अन्य सामग्रियों को भी जब्त किया गया है.

सी-विजिल पर 347 शिकायतें

खियांग्ते ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है. इस संदर्भ में पूरे राज्य में अबतक आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी 347 शिकायतें सी-विजिल के माध्यम से दर्ज कराई गई हैं. इनमें एआरओ / आरओ द्वारा पाए गए सही मामलों की संख्या 109 है, जबकि उनके स्तर पर ही 99 शिकायतों को ड्रॉप कर दिया गया. इसके अलावा डीसीसी के स्तर पर 138 मामलों को ड्रॉप किया जा चुका है.

सी-विजिल पर रांची से ज्यादा कंप्लेन

खियांग्ते ने बताया कि सी-विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें रांची जिले से दर्ज कराई गई हैं. यहां से 84 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें एआरओ / आरओ के स्तर पर 26 मामले सही पाए गए और उनके स्तर पर 14 तथा डीसीसी द्वारा 44 मामलों को ड्रॉप कर दिया गया.

जिला शिकायतें

रांची 84

बोकारो 8

चतरा 3

देवघर 16

धनबाद 29

दुमका 13

पूर्वी सिंहभूम 32

पश्चिमी सिंहभूम 2

गढ़वा 7

गिरिडीह 19

गोड्डा 16

गुमला 9

हजारीबाग 18

जामताड़ा 15

खूंटी 5

कोडरमा 11

लातेहार 9

लोहरदगा 5

पाकुड़ 12

पलामू 19

रामगढ़ 1

साहेबगंज 3

सरायकेला-खरसावां 5

सिमडेगा 6

....

कुल 34 एफआईआर दर्ज

जिला एफआईआर

हजारीबाग 7

चतरा 3

सरायकेला-खरसांवा 2

रांची 5

देवघर 2

पलामू 1

गढ़वा 2

पाकुड़ 1

पूर्वी सिंहभूम 1

बोकारो 8

गोड्डा 1

गुमला 1

-------

10 हजार तक कैश खर्च कर सकता है प्रत्याशी

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 को लेकर जारी किए हैं नए निर्देश. इसके तहत सभी अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखने के लिए पृथक बैंक खाता खोलना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को इसी बैंक खाते से ही निर्वाचन व्यय करना है. निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए नए निर्देशों के तहत अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय को लेकर 10 हजार रुपए तक किसी व्यक्ति अथवा फर्म को नकद भुगतान कर सकते हैं, जबकि पहले नकद व्यय की सीमा 20 हजार रुपए थी. इसके अलावा इससे ज्यादा निर्वाचन व्यय का भुगतान रेखांकित अकाउंट पे चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही करना होगा. अगर कोई अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय पृथक बैंक खाते या रेखांकित अकाउंट पे चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस या एनईएफटी से नहीं करता है तो यह निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को निर्वाचन पर किए जाने वाले सभी खर्च का निधि, चाहे उसका स्रोत कुछ भी हो, इसी बैंक खाते में डालना होगा. ज्ञात हो कि अभ्यर्थी स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त बैंक खाता खोल सकता है. लेकिन, यह बैंक खाता अभ्यर्थी के किसी पारिवारिक सदस्य या किसी अन्य व्यक्ति के साथ नहीं खोला जा सकता है जो उसका निर्वाचक अभिकर्ता नहीं है.

10 हजार से ज्यादा अंशदान नहीं

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय में पारदर्शिता लाने के लिए निर्देश दिया है कि कोई भी अभ्यर्थी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी एक व्यक्ति या इकाई से नकद या ऋण के रूप में 10,000 रुपए (दस हजार) से ज्यादा अंशदान नहीं प्राप्त कर सकेंगे. 10, 000 रुपए से अधिक के सभी अंशदान ऋण आदाता के खाते में देय चेक या ड्राफ्ट या खाता हस्तांतरण के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे.

राज्य में 23436 चुनावी पाठशाला का गठन

एल खियांग्ते ने बताया कि मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित ट्रेनिंग देने के लिए पूरे राज्य में 645 ईवीएम-वीवीपैट स्टैटिक सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा ईवीएम-वीवीपैट को प्रदर्शित करने के लिए 1545 मोबाइल वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 23436 चुनावी पाठशाला, विभिन्न संस्थानों में 1010 वोटर अवेयरनेस फोरम और कॉलेजों-स्कूलों में 3495 मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जा चुका है.