क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:झारखण्ड में दूसरे व देश में पांचवें चरण के चुनाव के लिए कोडरमा, रांची, खूंटी व हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में 12 अप्रैल को 11 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह इन चार लोकसभा सीटों के लिए अब तक कुल 47 नामांकन पत्र बिक चुके हैं और 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इन चार सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, जबकि 22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है. इन सीटों के लिए 6 मई को मतदान होगा.

लोकसभा सीट नामांकन पत्रों की बिक्री दाखिल नामांकन पत्र

12 अप्रैल कुल 12 अप्रैल कुल

कोडरमा 01 10 00 01

रांची 02 16 02 02

खूंटी 03 12 01 01

हजारीबाग 05 09 02 03

कुल 11 47 05 07

....

चतरा से 26, लोहरदगा से 14 व पलामू सीट से 19 उम्मीदवार

झारखंड में फ‌र्स्ट व देश में निर्वाचन के फोर्थ फेज में 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए चतरा से 26, लोहरदगा से 14 व पलामू से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन वापसी की लास्ट डेट 12 अप्रैल को तीनों सीटों से एक-एक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.

प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट

चतरा

प्रत्याशी राजनीतिक दल

1. सुभाष यादव राष्ट्रीय जनता दल

2. सागर राम अखिल भारतीय हिंदू महासभा

3. पंकज रंजन झारखंड पीपुल्स पार्टी

4. भागलपुरी यादव निर्दलीय

5. अरुण कुमार यादव निर्दलीय

6. योगेंद्र यादव निर्दलीय

7. मनोज कुमार यादव कांग्रेस

8. रामानंद दास भारतीय सर्वोदय पार्टी

9. रमेशी राम निर्दलीय

10. अर्जुन कुमार सीपीआई

11. नंदलाल प्रसाद निर्दलीय

12. धनंजय कुमार निर्दलीय

13. नागेश्वर गंझू बसपा

14. पवन कुमार निर्दलीय

15. बगेंद्र राम निर्दलीय

16. प्रमोद टोप्पो निर्दलीय

17. नंदलाल प्रसाद केसरी निर्दलीय

18. जयदुल्लाह अंसारी निर्दलीय

19. मनोज कुमार पांडेय निर्दलीय

20. राजेंद्र साहू निर्दलीय

21. सुनील कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी

22. अब्दुल रज्जक अंसारी सदान विकास पार्टी

23. शौकत अली निर्दलीय

24. दिलेश्वर साव निर्दलीय

25. अयूब खान निर्दलीय

26. आशुतोष कुमार पूवरंचल जनता पार्टी

लोहरदगा

1. दिनेश उरांव टीएमसी

2. श्रवण कुमार पन्ना बहुजन समाज पार्टी

3. सुखदेव भगत इंडियन नेशनल कांग्रेस

4. सुदर्शन भगत भारतीय जनता पार्टी

5. देव कुमार धान झारखंड पार्टी

6. अजीत कुमार भगत निर्दलीय

7. अंबर सौरभ कुणाल निर्दलीय

8. आनन्द पॉल तिर्की निर्दलीय

9. आलोन बाखला निर्दलीय

10. ईकुस धान निर्दलीय

11. कलिंदर उरांव निर्दलीय

12. रघुनाथ महली निर्दलीय

13. संजय उरांव निर्दलीय

14. सनियां उरांव निर्दलीय

पलामू

1. अंजना भुईंया बहुजन समाज पार्टी

2. घूरन राम राष्ट्रीय जनता दल

3. विष्णु दयाल राम भारतीय जनता पार्टी

4. अमींद्र पासवान भारतीय लोकसेवा दल

5. उदय कुमार पासवान जनसंघर्ष विराट पार्टी

6. उमेश कुमार पासवान वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल

7. प्रयाग राम प्रॉटिस्ट सर्व समाज

8. बबन भुईंया जय प्रकाश जनता दल

9. बालकेश प्रसाद पासवान अंबेडकर नेशनल कांग्रेस

10. मदन राम कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ

इंडिया

11. श्याम नारायण भुईयां बहुजन मुक्ति पार्टी

12. सुषमा मेहता सीपीआई

13. जोरावर राम निर्दलीय

14. दिनेश राम निर्दलीय

15. रामजी पासवान निदर्लीय

16. विजय कुमार निर्दलीय

17. विजय राम निर्दलीय

18. श्रवण कुमार रवि निर्दलीय

19. सत्येंद्र कुमार पासवान निर्दलीय

.....दूसरी खबर....

---------------------------------