-बीजेपी अध्यक्ष शाह ने बिहार में पहली चुनावी सभा में राजद पर किया हमला

patna@inext.co.in

AURANGABAD/PATNA : बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा में औरंगाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को राजद पर जमकर हमला बोला. कहा कि माफिया डॉन शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट देने वाला महागठबंधन अगर जीतता है, तो बिहार में फिर जंगलराज वाली स्थिति होगी. शाह पूरे तेवर में थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जो शामिल हैं, उनसे जनता अच्छी तरह वाकिफ है. ये सत्ता में आए तो जंगलराज का कहर टूटने लगेगा. शाह ने कहा कि राजग के नेता नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन महागठबंधन को यह पता ही नहीं है कि उनका नेता कौन है. राहुल बाबा को उनके दल के नेता ही अपना नेता मानने को तैयार नहीं हैं. लालू के पुत्र (तेजस्वी यादव) भी उन्हें नेता मानने से इन्कार कर चुके हैं. बकौल शाह, राजग की सरकार ने देशहित में सिद्धांतों पर कार्य किया है, लेकिन महागठबंधन का कोई सिद्धांत नहीं है. सवाल भारत को दुनिया में महाशक्तिशाली बनाने का है. यह तभी होगा, जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

एयर स्ट्राइक ने दी ठंडक

भारतीय सेना बहादुरी से जवाब दे रही है. पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में उबाल था. लोगों को यह लग रहा था कि अब क्या होगा, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जो किया उसे सभी ने देखा. पाकिस्तान को यह मालूम नहीं था कि देश का प्रधानमंत्री अब कोई मनमोहन सिंह नहीं हैं, बल्कि नरेंद्र मोदी हैं. भारत ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के शिविर को तबाह करते हुए शहीदों के परिजनों के कलेजे को ठंडक पहुंचाई.