-तेजस्वी ने बालू और दारू को लेकर सीएम पर बोला हमला

patna@inext.co.in

JAMUI/PATNA : लोकसभा की चुनाव देश, संविधान और आरक्षण बचाने के लिए है. यह बात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि चौकीदार हैं तो देश की जनता थानेदार है. जब चौकीदार ठीक से काम नहीं करता है तो थानेदार उसे दंडित करता है. वे गुरुवार को जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में रालोसपा प्रत्याशी भूदेव चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने सवाल किया कि जब देश के पैसे लेकर नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी भाग गए तब चौकीदार कहां थे. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय को धरातल पर उतारने वाले लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया है. मोदी और नीतीश को पता था कि लालू के बाहर रहते वे आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं कर सकते.

अब दुकान नहीं घर-घर शराब

कहा कि पलटू चाचा ने अवैध शराब का धंधा करने वालों से मिलकर शराबबंदी कानून लागू किया है. अब दुकानों के बदले घर-घर शराब मिलने लगी है जिसे हम लोग होम डिलीवरी के नाम से जानते हैं. 200 में बिकने वाली शराब अब 1500 में बिक रही है. बड़े-बड़े लोग शराब पी रहे हैं लेकिन उन्हें जेल नहीं भेजा जा रहा है. सिर्फ गरीबों को पुलिस पकड़ रही है. शराब के बाद नीतीश ने बालू बंद कर दिया जिससे गरीबों का रोजगार छिन गया. आरक्षण के मुद्दे पर लोजपा के स्थानीय प्रत्याशी चिराग पासवान का नाम लेकर तेजस्वी ने कहा कि इनके परिवार के लोग आरक्षित सीट से चुनाव लड़ते हैं. ताकत है तो स्वतंत्र सीट पर चुनाव लड़कर दिखाएं.