patna@inext.co.in

GAYA/PATNA : हम युवाओं और किसानों का हिंदुस्तान बनाएंगे. उन्होंने मेहुल चौकसी और अनिल अंबानी का ¨हदुस्तान बनाया है. किसान लोन लेते हैं और नहीं चुकाते हैं तो जेल जाने की चिंता सताती है, जबकि नीरव मोदी जैसों के दिल में कोई डर नहीं है. यह बातें गया के गांधी मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ अन्याय किया है, जबकि हम न्याय की बात करते हैं. हम देश के दो टुकड़े नहीं होने देंगे. राहुल आंधी और बारिश के बीच गया पहुंचे.

साथ में थे बिहारी बाबू

राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को सिर्फ परेशानी हुई है. नोटबंदी के पैसे से भाजपा नेताओं ने जमीनें खरीदीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम अन्याय नहीं, न्याय योजना लाए हैं. देश के 20 प्रतिशत गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपए मिलेंगे. पांच साल में आप देखेंगे कि आपके बैंक खाते में 3 लाख 60 हजार रुपये जमा होंगे. आप सोच रहे होंगे कि ये पैसे कहां से आएंगे? मैं बता दूं अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी जैसों की जेब से रुपये निकालकर गरीबों को देंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी पर विश्वास कर जनता पछता रही है. इस बार जनता यह गलती नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि युवा बिजनेस चलाना जानते हैं, लेकिन बिजनेस खोलने की प्रक्रिया से ही वे परेशान हो जाते हैं. हमारी सरकार बनी तो ऐसा नहीं होगा. तीन साल व्यापार करने के बाद अनुमति या फिर अन्य प्रक्रिया की आवश्यकता होगी. तब तक उनका व्यापार चल पड़ेगा. उन्होंने महागठबंधन के हम प्रत्याशी जीतनराम मांझी के पक्ष में वोट मांगे. उनके साथ फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री और महागठबंध के प्रत्याशी जीतनराम मांझी समेत अन्य मौजूद रहे.