चुनावी चरणों में मतदान की तिथियों से टकरा रही शादियों की तिथि

11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव, 15 से शादियों का सीजन

meerut@inext.co.in

MEERUT : चुनावी समर का बिगुल फूंक चुका है और पूरा प्रशासन चुनाव की तैयारियों मे जुट गया है. ऐसे में चुनाव के साथ-साथ 15 अप्रैल से विवाह के शुभ लग्न भी शुरु होने जा रहे हैं. अप्रैल और मई में शुभ लग्न की भरमार है. ऐसे चुनावी मौसम में आचार संहिता और मतदान की तिथियों के कारण शादियों को तैयारियों का गणित बिगड़ने लगा है. जिन घरों में अप्रैल व मई में मतदान के आसपास शादी की तारीख है वो अब तारीख बदलने के जुगाड़ में जुट गए हैं.

 

उलझ रही चुनाव व शादियों की तारीख

अप्रैल में 11 को पहले चरण, 18 को दूसरे, 23 को तीसरे व 29 को चौथा चरण का चुनाव होगा.

 

अप्रैल में 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 को शादियों का शुभ मुहूर्त है.

 

चुनाव के दो तिथियों 18 व 23 पर शादी का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है.

 

मई में पांचवें चरण का चुनाव 6 मई, छठा 12 मई व सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा.

 

मई माह में विवाह का शुभ मुहूर्त 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 29, 30 तारीख को है.

 

इस माह भी चुनाव की तीनों तिथियों 6, 12 और 19 को विवाह का शुभ मुहूर्त है.

 

बारात में होगी गाडि़यों की कमी

चुनाव के दौरान बारात में आने वाली गाडि़यों के संचालन में परेशानी हो सकती है. चुनाव कार्य में गाड़ी लगाए जाने के कारण अधिकतर प्राईवेट बसों व गाडि़यों की कमी रहेगी. जिस कारण से दूसरे राज्य व जिलों से शादी समारोह में शामिल होने के लिए वाहन नहीं मिलने की समस्या से जूझना पड़ सकता है. आचार संहिता के कारण अब दूसरे जिलों से सामान लाने व ले जाने में भी परेशानी होगी.

 

चुनाव ड्यूटी डालेगी दावत में खलल

शादी और चुनाव की तारीख आसपास होने के कारण चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की दावत मे खलल पड़ेगी. चुनाव के समय अधिकतर लोग चुनाव ड्यूटी के कारण शादी में नहीं शामिल हो सकेंगे. आचार संहिता लागू के कारण शादी की खरीदारी करने में जगह-जगह जांच, खरीददारी का ब्योरा, निर्धारित धनराशि रखने आदि की समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है. ऐसे में अधिकतर लोग अब चुनाव के बाद ही शहनाई बजवाने का मन बना चुके हैं.