कानपुर। लोकतंत्र का पर्व शुरू हो चुका है। हर तरफ नई सरकार को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है, जिसमें यंगस्टर्स की मौजूदगी चर्चा को खास बना रही है। इसमें भी खासकर 18 से 38 साल के मिलेनियल्स वोटर्स की बात और सोच सुनकर हर कोई हैरान है। इनकी बातें सुनकर लगता है कि लोकसभा चुनाव 2019 में जात-पात पर नहीं, बल्कि विकास, रोजगार व भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुद्दे पर यंगस्टर्स वोट करेंगे। यह मिलेनियल्स आरक्षण विरोधी हैं। महिला मिलेनियल्स भी कही सुनी बातों पर वोट नहीं करेंगी। इन मिलेनियल्स के सवाल और मुद्दों पर चर्चा के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मिलेनियल्स स्पीक के रूप में मंच दिया। देश के तमाम शहरों में मंगलवार को 'राजनीटी' पर मिलेनियल्स ने अगली सरकार से उम्मीद को लेकर चर्चा की।

विकास के लिए और भी काम जरुरी

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में मंगलवार की चर्चा कानपुर में किदवई नगर स्थित सॉफ्टजेन इंस्टिट्यूट में हुई। यहां युवाओं ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बीते चार सालों में अच्छा काम किया है लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है। सरकार को देश के विकास के लिए अभी और काम करने की जरुरत है। इसके अलावा कुछ छात्रों ने यहां शिक्षा संबंधित परेशानियों पर भी बात की।

 


जवानों से नहीं करना चाहिए सवाल
मिलेनियल्स के कड़क मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मंगलवार को गोरखपुर में दिग्विजय नगर के हुमायूंपुर उत्तरी में पहुंची। यहां लोगों ने आतंकवाद पर खुलकर चर्चा की। अश्विनी गुप्ता ने कहा कि कोई सरकार हो उसे सेना पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है, जो जवान हमारे देश के लिए दिन रात लड़ते हैं, उसने सवाल नहीं किया जाना चाहिए।

 


रोजगार देने वाले को मिलेगा वोट
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में मंगलवार की चर्चा देहरादून में तिब्बत मार्केट में आयोजित की गई। यहां लोगों ने कहा कि चुनाव जीतने से पहले कोई भी बड़ी बड़ी बातें करता है और जनता के बीच रहता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह दिखाई भी नहीं देता है। इसके अलावा कुछ लोगो ने यह भी कहा कि हमारा वोट उसी को मिलेगा, जो रोजगार देगा।