lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : रामपुर में कांग्रेस का टिकट पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनने लगा है। मुस्लिम बाहुल्य वोटर्स वाली इस सीट पर कांगे्रस की ओर से संजय कपूर को टिकट देने का रामपुर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने अंदरखाने शुरू भी कर दिया है। आजम खां के धुर विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बरेली जोन के प्रभारी फैजल लाला ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बाबत पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है।

क्या है मामला

दरअसल भाजपा द्वारा जया प्रदा को रामपुर से टिकट देने के चंद मिनटों बाद ही कांग्रेस ने भी संजय कपूर को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। रामपुर मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के कारण कांग्रेस यहां से नवाब घराने या मुस्लिम उम्मीदवार को ही टिकट देती रही है। वहीं बीते कई सालों से फैजल लाला भी आजम के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। फैजल लाला ने राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा कि रामपुर मुसलमानों की जनसंख्या के आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला जनपद है। यहां का अधिकांश मुसलमान हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहा है। कांग्रेस ने भी प्रथम लोकसभा से लेकर मौजूदा लोकसभा तक सदा ही मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारा है।

पहली बार हुआ

फैजल लाला ने आगे लिखा कि यह पहली बार हुआ है कि किसी मुस्लिम और नौजवान को रामपुर से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। रामपुर ही नहीं, बरेली और मुरादाबाद मंडल के मुसलमानों में इस बात से बेचैनी है और वे इस बारे में मुझसे तथा मेरे साथियों से बराबर सवाल कर रहे हैं।

फैक्ट फाइल

- 16 चुनाव में से दस बार कांग्रेस ने जीती है रामपुर सीट

- 50 फीसद से ज्यादा है रामपुर में मुस्लिम आबादी

- 23435 वोटों से भाजपा ने पिछले चुनाव में सपा को दी थी मात

- 02 बार सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं जयाप्रदा

- 05 बार कांग्रेस के जुल्फिकार अली खान बन चुके हैं सांसद

- 00 संख्या थी पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी के मुस्लिम सांसदों की