कानपुर। लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 सीटों के लिए अब तक 14 नामांकन हुए हैं। इसमें शनिवार को ही सात प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। तीसरे चरण में चार अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है।  बता दें कि शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोक सभा में विशाल जनसभा और रोड शो का आयोजन किया। इस दाैरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अमित शाह ने नामांकन से पूर्व देश की एकता और अखंडता के प्रतीक ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

फीरोजाबाद से शिवपाल, मैनपुरी से तेजप्रताप ने भरा पर्चा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में शनिवार को मुरादाबाद, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा (कासगंज), बदायूं तथा आंवला (बरेली) में एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से मुरादाबाद से भारतीय हरित पार्टी के दिले राम संभल से भाजपा के परमेश्वर लाल, फीरोजाबाद से प्रसपा के शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी से तेज प्रताप, एटा से भाजपा के राजवीर सिंह, बदायूं से कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी व आंवला से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति कश्यप शामिल हैं।

पिछले चुनाव में इन सीटों पर थी कांटे की टक्कर, पीएम मोदी आए थे चौथे स्थान पर

सावधान! लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट की तो जाएंगे जेल