lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : पश्चिमी यूपी के कद्दावर गुर्जर नेता और छह बार के एमएलए और वर्तमान सपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार खुद पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ शामली के जिला पंचायत सदस्य मनीष चौहान और हरिभजन चौहान भी बीजेपी में शामिल हो गए।

तेल-पानी जैसा बेमेल गठबंधन

सीएम योगी ने कहा कि बेमेल गठबंधन केर-बेर और तेल-पानी जैसे हैं। इनका कभी साथ हो ही नहीं सकता है। उपचुनावों में भाजपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा कभी कमजोर नहीं थी। 2014 के लोकसभा, 2017 के विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हम 74 से अधिक सीटें जीतेंगे। वीरेंद्र सिंह बड़े गुर्जर नेता हैं। अच्छे खानदान से हैं। उनके पार्टी में शामिल होने से देश भर के गुर्जर समुदाय में अच्छा संदेश जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ।महेंद्र नाथ पांडेय ने बड़े परिवार में शामिल होने के लिए वीरेंद्र सिंह का स्वागत किया।

गठबंधन के बाद सपा में कुछ नहीं बचा

बीजेपी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सपा और बसपा गठबंधन के बाद पश्चिमी यूपी में अब सपा में कुछ बचा नहीं है।  इसीलिए देश की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फिर से भारी बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएंगे और उसमें यूपी पिछली बार की तरह अहम रोल अदा करेगा।

पिछले चुनाव में इन सीटों पर थी कांटे की टक्कर, पीएम मोदी आए थे चौथे स्थान पर

सावधान! लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट की तो जाएंगे जेल