मुंबई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को 542 लोकसभा सीटों में से 352 सीटें मिली हैं, जबकि यूपीए सिर्फ 87 सीटों को हासिल करने में कामयाब रही। इसी बीच भारत में एक खास रिकॉर्ड बन गया है। इस चुनाव में सबसे अधिक 76 महिलाएं संसद पहुंचीं हैं। महिलाओं को संसद पहुंचाने में ओडिशा और पश्चिम बंगाल का खास योगदान है। आइये, आकड़ों पर एक नजर डालें।

ओडिशा से 8 महिला पहुंची संसद

ओडिशा में बीजेडी ने 21 सीटों पर 7 महिलाओं को टिकट दिया था, जिनमें छह ने जीत दर्ज की। इसके बाद यहां बीजेपी की टिकट पर भी दो महिला सांसद बनीं। इसी तरह ओडिशा से इस बार 8 महिलाएं संसद में पहुंची हैं। बीजेडी की टिकट पर जीत दर्ज करने वाली महिला सांसदों में अस्का सीट से प्रमिला बिसोयी, भद्रक से मंजूलता मंडल, जगतसिंहपुर से राजश्री मलिक, जयपुर से शर्मिष्ठा सेठी, क्योंझर से चंद्रमणि मुर्मू और कोरापुट से कौशल्या हिकाका के नाम शामिल हैं। इसके बाद बीजेपी की तरफ से जीत हासिल करने वाली सांसदों में भुवनेश्वर सीट से अपराजिता सारंगी और बोलनगीर से संगीता कुमारी सिंह देव के नाम शामिल हैं।

सबसे ज्यादा बंगाल से बनीं सांसद

बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं। इनमें इस बार 14 महिलाएं जीत कर संसद पहुंची हैं। इनमें से 11 टीएमसी और 3 बीजेपी से पहुंची हैं। बता दें कि टीएमसी ने बंगाल में 17 महिलाओं को टिकट दिया था लेकिन उनमें से सिर्फ 11 ही जीत पाईं। इसके अलावा तीन महिला सांसद बीजेपी से हैं। टीएमसी की तरफ से जीत दर्ज करने वाली महिलाओं में बारासात सीट से काकोली घोषदस्तीदार, आरामबाग से अपरूपा पोद्दार, बर्धमान दुर्गापुर से ममताज संघमित्रा, बसीरहाट से नुसरत जहां रूही, बीरभूम से शताब्दी रॉय, दमदम से सौगत रॉय, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा और उलुबेरिया से सजदा अहमद शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी की ओर से जीतने वाली महिलाओं में हुगली से लॉकेट चटर्जी, मालदा दक्षिण से श्रीरूप मित्र चौधरी और रायगंज सीट से देबाश्री चौधरी शामिल हैं।

10 महिला सांसद यूपी से

यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 10 पर महिलाओं ने जीत दर्ज की है। इनमें से 9 बीजेपी और एक नाम सोनिया गांधी का रायबरेली से है। संसद पहुंचने वाली महिलाओं में अमेठी से स्मृति इरानी, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, धौरहरा से रेखा वर्मा, लालगंज से संगीता आजाद, मथुरा से हेमा मालिनी, फूलपुर से केसरी देवी पाटील, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और फतेहपुर से साध्वी निरंजन च्योति हैं।

आंध्रप्रदेश, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु और चेन्नई से बनीं सांसद

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में अराकू से गुड्डेती माधवी, अमलापुरम से चिंता अनुरुद्ध, अनाकापल्ली से बीवी सत्यवती और काकीनाड से वंगा गीता सांसद बनी हैं। झारखंड के कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी और सिंहभूम से गीता कोरा संसद पहुंच गई हैं। एक बीजेपी और दूसरी महिला सांसद कांग्रेस से हैं। पंजाब में बटिंडा से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर और पटियाला से कांग्रेस की प्रीणित कौर जीती हैं। उधर तमिलनाडु में करूर से कांग्रेस की च्योतिमणि एस, दक्षिण चेन्नई से डीएमके की सुमति और थूट्टूकुडी से डीएमके की कनिमोझी जीती हैं।

Amethi Lok Sabha Election Result 2019: अब राहुल नहीं, स्मृति की अमेठी

यहां से भी महिलाएं पहुंची संसद

राजस्थान में बीजेपी से रंजीता कोली, दौसा से जसकौर मीणा और राजसमंद से दीया कुमारी ने जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ में कोरबा से कांग्रेस की च्योत्सना चरणदास महंत, रायगढ़ में बीजेपी से गोमती साई और सरगुजा में बीजेपी से रेणुका सिंह चुनाव जीती हैं। इसके अलावा बिहार में शिवहर से बीजेपी की रमा देवी, सीवान में जेडीयू से कविता सिंह और वैशाली में एलजेपी से वीणा देवी जीती हैं।मध्य प्रदेश में भींड से बीजेपी की संध्या राय, भोपाल से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह, शहडोल से बीजेपी की हिमाद्री सिंह और सिधी में बीजेपी की रीति पाठक ने जीत दर्ज की। गुजरात में भावनगर से बीजेपी की भारती शियाल, जामनगर से बीजेपी की पूनमबेन माडम, महेसाना में बीजेपी से शारदाबेन पटेल, सूरत में बीजेपी की दर्शन जरदोस और वडोदरा में बीजेपी की रंजनाबेन भट्ट ने जीत दर्ज की। महाराष्ट्र में बारामती से कांग्रेस की सुप्रिया सुले, डिंडोरी से बीजेपी की भारती पवार, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल में बीजेपी की पूनम महाजन, नंदूरबार से बीजेपी की हिना विजयकुमार और रावेर में बीजेपी की रक्षा खड़से जीती हैं। संघ शासित प्रदेशों में कुल 13 सीटें हैं जिनमें दो महिला कैंडीडेट्स ने जीत दर्ज की। इनमें एक चंडीगढ़ से किरण खेर और दूसरी नई दिल्ली से बीजेपी की ही मीनाक्षी लेखी ने जीत हासिल की है।