-भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से हासिल की दूसरी बार जीत

-सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी

-शालिनी यादव को 4,79,505 के अंतर से हराया

-नरेन्द्र मोदी को मिले 6,74,664 वोट,

-कांग्रेस के अजय राय रहे तीसरे नंबर पर

varanasi@inext.co.in

VARANASI : भगवान भोले शंकर की काशी ने लगातार दूसरी बार देश को प्रधानमंत्री देने का गौरव हासिल कर लिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. गुरुवार को हुई मतगणना में मोदी ने 4,79,505 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी एसपी-बीएसपी गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को करारी शिकस्त दी है. मोदी को कुल 6,74,664 मत मिले. वहीं शलिनी को 1,95,159 और तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के अजय राय को 1,52,548 वोट मिले. कांग्रेस को छोड़ कर सपा में शामिल हुई शालिनी इस बार नयी प्रत्याशी थीं जबकि अजय राय की नरेन्द्र मोदी से यह दूसरी टक्कर थी. अजय राय ने पिछले चुनावों की स्थिति बरकरार रखी है. 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 75614 वोट के साथ तीसरे स्थान पर ही थे. वहीं 209238 मत पाकर दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल रहे. पहडि़या मंडी स्थित मतदान स्थल जिला निर्वाचन अधिकारी ने नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया.

पिछली बार का टूटा रिकार्ड

दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़े पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस बार जीत के अंतर का अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़ दिया. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोट से हराया था. इस बार यह अंतर 107721 मत बढ़कर 4,79,505 का हो गया. मतगणना के शुरुआती चरणों से ही नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंदियों से बढ़त बरकरार रखी थी. मतदान के चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ते गये मोदी और प्रतिद्वंदियों के बीच अंतर बढ़ता गया. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. कुल 1732 पोस्टल बैलेट वोट की गिनती तीन टेबल पर हुई. उसमें ही मोदी ने बढ़त बना ली. पोस्टल बैलेट की ंिगनती में नरेन्द्र मोदी को सबसे अधिक 1211, शालिनी यादव को 396 और अजय राय को 92 वोट मिले. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के जरिये नोटा करने वालों की संख्या 18 रही वहीं 117 वोट रिजेक्ट हो गये. कुल निर्दलियों के खाते में भी पोस्टल बैलेट वोट आये. उसके बाद विधानसभावार मतों की गणना शुरू हुई. सबसे पहले दक्षिणी और रोहनिया विधानसभा के वोटों की गिनती हुई. जिसमें मोदी के आगे सारे प्रत्याशी फिसड्डी ही साबित हुए.

कोई नहीं था टक्कर में

पीएम नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने के लिए 26 प्रत्याशियों ने बनारस से ताल ठोकी थी. मोदी के मिले मतों की संख्या के आगे किसी भी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा नहीं हो सका. पीएम मोदी, शालिनी यादव और अजय राय ही तीन ऐसे प्रत्याशी थे जिन्होंने पांच अंकों का आंकड़ा पार किया. चौथे स्थान पर रहे सुरेन्द्र राजभर अलावा दो हजार का आंकड़ा पार करने वाले प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ दो रही. पांचवें स्थान पर रहे जनहित किसान पार्टी के अनिल कुमार चौरसिया को 2758 मत व निर्दलीय मनोहर आनंद राव पाटिल को 2134 मत मिले.

 

 

शालिनी बचा सकीं जमानत

 

लोकसभा इलेक्शन में पीएम मोदी का जादू कुछ इस कदर चला कि वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों को जमानत बचाने के लाले पड़ गये. सिर्फ शालिनी यादव ही जमानत बचा सकने में कामयाब रहीं. नियमों के मुताबिक किसी प्रत्याशी को अपनी जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वोटों का 1 बटा छह मत हासिल करना जरूरी होता है. इस बार कुल पड़े मतों की संख्या 10,51,789 रही. इसमें से जमानत बचाने के लिए 1,75,298 वोट जरूरी था. शालिनी यादव को 1,93,598 वोट मिले थे वहीं अजय राय 1,52,548 मत मिले.



 

 

वाराणसी लोकसभा चुनाव-2014

नरेन्द्र मोदी (बीजेपी) 581022

अरविंद केजरीवाल (आप) 209238

अजय राय (कांग्रेस) 75614


वाराणसी लोकसभा चुनाव-2019

 

नरेन्द्र मोदी (बीजेपी) 6,74,664

शालिनी यादव (एसपी) 1,95,159

अजय राय (कांग्रेस) 1,52,548