patna@inext.co.in

PATNA: मुंगेर लोकसभा के 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हलसी प्रखंड के धीरा पंचायत की मतदान केंद्र संख्या 339 एवं 340 पर पुनर्मतदान कराया जाएगा. 29 अप्रैल को चौथे चरण के तहत हुए चुनाव के दौरान इन दोनों बूथों पर निष्पक्ष मतदान नहीं होने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने फिर से दोनों बूथों पर चुनाव कराने का निर्णय लिया है. मुंगेर लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है.

जांच के बाद लिया निर्णय

जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय घोंघसा स्थित मतदान केंद्र संख्या 339 पर कुल 1,056 मतदाता में 854 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि उसी विद्यालय के दूसरे बूथ 340 पर कुल 1,200 वोटर में 951 ने मतदान किया. इन दोनों बूथों पर स्थानीय कतिपय लोगों द्वारा बूथ कब्जा करने की मिली शिकायत पर जब इसकी जांच हुई तो पाया गया कि दोनों बूथों पर निष्पक्ष मतदान नहीं हुए हैं. इसके बाद आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया है.