patna@inext.co.in

CHAMPARAN/PATNA: चार चरणों के मतदान के बाद महागठबंधन के झूठे दावों की पोल खुल गई है. वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इनमें जो अहंकार है, उसे ठीक करने की लोगों ने ठान ली है. ये हारे हुए महामिलावटी इससे बाहर निकलने के लिए बहाने ढूंढ़ रहे हैं. ये लोग पहले दिन-रात मोदी को गाली देते थे. चार चरणों के चुनाव के बाद अब कुछ गाली मोदी को और कुछ ईवीएम को दे रहे हैं. ये चुनाव आयोग को भी नहीं छोड़ रहे हैं. यही बात पीएम नरेंद्र मोदी ने कही. वे रामनगर छंगुराही बंजरिया स्थित चीनी मिल फार्म में शनिवार को विजय संकल्प रैली में बोल रहे थे. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा कि इस बार इतनी कम सीटों पर चुनाव लड़ रही. इनकी स्थिति ऐसी क्यों हुई? वंशवाद और विरासत से कंपनी की कमान तो मिल सकती, पर चलाने के लिए विजन कहां से लाओगे? महागठबंधन के पास सिर्फ नाम का विजन है. वे झूठ की राजनीति कर रहे. खुद को सेवक नहीं, लोकतंत्र का महाराजा बता रहे हैं.

बिहार से किया धोखा

मोदी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और उनके साथियों ने उसी धरती के साथ धोखा किया है. बिहार के सपनों को तोड़ा है. इसलिए, यहां के लोगों ने इनकी ताकत बढ़ने नहीं दी. कांग्रेस के घोषणापत्र को पूरी तरह से ढकोसला पत्र बताया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने भी विपक्षियों पर निशाना साधते हुए अपनी बातें कही.