-कंप्यूटर में डाटा एंट्री कर सुरक्षित रखे जाएंगे रिकॉर्ड

patna@inext.co.in

PATNA: लोकसभा चुनाव के डाक मतपत्रों की मत गणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. ईवीएम मशीन में पड़े मतों की काउंटिंग आरंभ होगी. ये जानकारी पटना के डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रवि ने दी. उन्होंने बताया कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के प्राप्त डाक मतपत्रों को जिला कोषागार, पटना में रखा गया है. प्रभारी पदाधिकारी, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग से निकालकर सुबह 5 बजे पुलिस बल की अभिरक्षा में एएन कॉलेज परिसर स्थित मतगणना कक्ष में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को हस्तगत कराएंगे. साथ ही निर्वाची पदाधिकारी द्वारा डाक मतपत्रों के मतगणना में प्रतिनियुक्तकर्मियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के तहत गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.फिर काउंटिंग होगी.

तैनात रहेंगे अधिकारी

डीएम कुमार रवि ने बताया कि ऐसे डाक मत पत्र सेवा मतदाता के लिए रिकॉर्ड ऑफिस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे जाते है जहां उसे डाउनलोड कर संबंधित सेवा मतदाता को दिया जाता है एवं सेवा मतदाता ऐसे पोस्टल बैलेट को चिन्हि्त करते हुए विहित प्रक्रिया से डाक के द्वारा मैनुअली प्रेषित करते हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में 14 टेबल और एक निर्वाची पदाधिकारी का टेबल लगा रहेगा. प्रत्येक मतगणना टेबल पर निर्वाची पदाधिकारी की ओर से एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक सहायक नियुक्तरहेंगे. प्रत्येक मतगणना टेबल पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्तरहेंगे.इसके अलावा दो अतिरिक्तमाइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे.