-डीडीयूजीयू कैंपस से छठवें चरण के मतदान के लिए खजनी विधानसभा रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

-संतकबीरनगर लोकसभा सीट के लिए सात प्रत्याशी मैदान में

GORAKHPUR: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में होने वाले सतंकबीरनगर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए गोरखपुर से 436 पोलिंग पार्टियां शनिवार को डीडीयूजीयू कैंपस से रवाना हो गई. पोलिंग पार्टियां जहां चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी, बूथ फॉर्म, पटरी, तागा, मतदाता पर्ची, मतदाता सूची, मॉक पोल वाली पर्ची, काला लिफाफा, प्लास्टिक का डिब्बा, ईवीएम व वीवीपैट आदि साथ ले गई. वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट समेत रिजर्व मजिस्ट्रेट भी रवाना हो गए.

आज छठवें चरण्ा का मतदान

12 मई को होने वाले छठवें चरण का मतदान संतकबीरनगर लोकसभा सीट व डुमरियागंज समेत अन्य सीट पर है. चूंकि संतकबीरनगर लोकसभा सीट का खजनी विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर जिले में पड़ता है. ऐसे में खजनी विधानसभा क्षेत्र के 3,66,841 वोटर्स 12 मई के लोकसभा चुनाव में अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए गोरखपुर जिला निर्वाचन की तरफ से 436 पोलिंग पार्टियों को शनिवार दोपहर गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैंपस से बस द्वारा रवाना किया गया.

10 परसेंट रिजर्व है मजिस्ट्रेट

उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि संतकबीरनगर लोकसभा चुनाव के लिए गोरखपुर से 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 1 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व 10 परसेंट रिजर्व मजिस्ट्रेट भेजे गए हैं. चूंकि मतदान सुबह 7 शाम 6 बजे तक चलेगा, लेकिन जो मतदाता शाम को 6 बजे मतदाता लाइन में लग जाएगा. उसे भी वोट दिलाने के बाद ही मतदान कर्मी अपनी जगह छोड़ेंगे.

फैक्ट फीगर

- छठवें चरण का लोकसभा चुनाव - 12 मई

- लोकसभा क्षेत्र - संतकबीरनगर

- खजनी विधानसभा के वोटर्स- 3,66,841

- पुरुष मतदाता - 204207

- महिला मतदाता - 162606

- अन्य जेंडर - 28

- सर्विस वोटर 1269

- पोलिंग पार्टियां - 436

---------------

चुनाव पर रहेगी इन मजिस्ट्रेट की पैनी नजर

- जिला निर्वाचन अधिकारी - के विजयेंद्र पांडियन

- उप जिला निर्वाचन अधिकारी - आरके श्रीवास्तव

- सेक्टर मजिस्ट्रेट - 33

- जोनल मजिस्ट्रेट - 3

- सुपर जोनल मजिस्ट्रेट - 1

- रिजर्व मजिस्ट्रेट - 10 प्रतिशत

वर्जन..

छठवें चरण का मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. सभी पार्टियों को चुनाव ड्यूटी संबंधित निर्देश जारी किए जा चुके हैं. सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट समेत रिजर्व मजिस्ट्रेट भी रवाना हो चुके हैं.

आरके श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी