अपने

प्रेजेंट सिनेरियो में प्रोफेशनल रीजंस या दूसरी कई वजहों से पार्टनर्स को अलग सिटी या अलग कंट्रीज में रहना पड़ता है. लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट फैक्टर है ट्रस्ट.  ट्रस्ट की कमी होते ही गैप बढऩे लगता है और रिलेशनशिप में खटास आना शुरू हो जाती है.

Long distance relationship
Small things matter
Small things makes big differences. Do something different to win your beloved's heart and make her feel happy time to time.

रिलेशनशिप को निभाने के लिए बड़े वादों को याद रखने के बजाय बस छोटी-छोटी बातों को याद रखें. अपने बिलवेड के बर्थडे पर आप उसके पास नहीं तो क्या हुआ, आप उन्हें अपने पास होने का अहसास तो करा ही सकते हैं. 

Sing a birthday song as the clok ticks 12 with personal cake deievery at right time on tunes of your bithday song will make her feel on top of the world.

Call often to compensate your absence
If you are away from your beloved, far in some other city make your presence so strong that it negates your absence.  दूर हैं तो क्या हुआ. थोड़ी- थोड़ी देर पर क़ल करके अपने पार्टनर की छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखें.

Surprises keeps relations lively
Frequent surprise visits can spice up your love life and keep it fresh and lively. वीकेंड में या किसी बहाने प्लान बनाकर कभी-कभी सरप्राइज विजिट कर सकते हैं. हां, लेकिन इस तरह के प्लान बनाने से पहले बातों बातों में ये पता जरूर कर लें कि आप जिस डेट पर आ रहे हैं, उस डेट पर आपके पार्टनर की इंपॉर्टेंट मीटिंग वगैरह लाइनअप तो नहीं है.

Respect strengthens your bond 
Respect your parteners thinking and decisions to show your trust to strengthen your bond. कई बार कुछ डिसीजंस इमिडिएटली लेने पड़ते हैं. ऐसे में पार्टनर्स को सिचुएशंस को समझकर एक-दूसरे के डिसीजंस को मानना चाहिए. डिसीजन गलत है या सही, इस बात से यह ज्यादा मैटर करता है कि एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को कितना सपोर्ट कर रहा है.