मरम्मत कार्य करा रहा है विभाग

गुरुवार को बाधित रही बिजली सप्लाई

GORAKHPUR: शहर में बिजली कटौती का सितम फरवरी में झेलना पड़ेगा। मरम्मत कार्य के लिए दिन में आठ घंटे बिजली कटेगी। गुरुवार को बिजली सप्लाई ठप रहने से लोग टीवी पर बजट की प्रस्तुति नहीं देख सके। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक होने से मरम्मत और सुधार कार्य जल्दी पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद लोगों को कटौती से राहत मिल जाएगी।

गर्मी में नहीं हाेगी प्रॉब्लम

बिजली विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी कटौती झेलने पर गर्मियों में राहत रहेगी। मरम्मत पूरा होने के बाद शहर में ओवरलोडिंग, लोकल फाल्ट सहित अन्य समस्याएं दूर हो जाएंगी। बिजली सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, नए ट्रांसफार्मर लगाने, डबल सकिर्टिंग से बिजली की बार-बार होने वाली कटौती कम हो जाएगी। इससे गर्मी के मौसम में लोगों को कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

शुक्रवार को यहां कटेगी बिजली

शहर के राप्ती नगर फेज एक से जुड़े मोहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटी रहेगी। रानीबाग मोहल्ले में 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक पैनल इंस्टोलेशन के लिए लाइन काटी जाएगी। इससे शिवाजी नगर, बड़गो, कठउर, गेंहुआ सागर, फुलवरिया, कजाकपुर, रामपुर और पथरा में सप्लाई नहीं मिलेगी।