लंबे समय से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को है तबादले का इंतजार

जनवरी के दूसरे सप्ताह में तबादलों के लिए परिषद की तैयारी

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के अन्तर जनपदीय तबादले का रास्ता साफ होता दिख रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अन्तर जनपदीय स्थानांतरण के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए एनआईसी की ओर से विशेष साफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है, जिससे तबादलों के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए जा सकें। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।

बड़ी संख्या में मिलेगी मायूसी

इस बार होने वाले अंतर जनपदीय तबादलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों को निराशा भी मिलेगी। ऐसा इसलिए कि इस बार होने वाले स्थानांतरण में मिनिमम सर्विस पीरियड को तीन साल से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में स्थानांतरण की आस में बैठे उन शिक्षकों को निराशा होगी, जिन्होंने अभी तक सिर्फ तीन साल का समय पूरा किया है और स्थानांतरण की उम्मीद में बैठे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां करायी जा रही हैं। साफ्टवेयर तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।