RANCHI: 24 अक्टूबर को एक साथ राजधानी के तीन पेट्रोल पंप में लूटकांड को अंजाम देने वाले दहशतगर्द मो इम्तियाज को रांची पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से लूट के लगभग 10 हजार रुपए, बाइक समेत कई चीजों को बरामद किया है। मो इम्तियाज अंसारी लोहरदगा थाना क्षेत्र के कुजरा का रहनेवाला है। वह डोरंडा के मणिटोला में रहता है। वहीं, उसका एक सहयोगी फरार है। लूट के दो मामले पुंदाग ओपी और एक अरगोड़ा थाना में दर्ज हुए थे।

क्या है मामला

सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि मो इम्तियाज अपनी प्रेमिका से मिलने आ रहा है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उसे दबोच लिया। इस मामले में उसका एक अन्य सहयोगी फरार है। मो इम्तियाज अंसारी को पुंदाग ओपी पुलिस ने छिनतई के आरोप में दो फरवरी, 2018 को गिरफ्तार किया था। उस वक्त इसका साथी डोरंडा मणिटोला का इरफान खान था। पूर्व में इम्तियाज कडरु स्थित स्टेशन रोड के पास किराए पर रहता था। उस वक्त पुलिस ने इनलोगों के पास से पांच पीस मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की थी। इनलोगों ने उस वक्त 30 जनवरी को तीन अलग-अलग जगहों से तीन लोगों का मोबाइल व पर्स छीना था। पहली लूट हरियाली रेस्टोरेंट, दूसरा इलाही नगर पुल, और तीसरा पटेल पार्क के पास अंजाम दिया था।