रिटायर्ड बिजली कर्मचारी से छिने तीन लाख

हे भगवान अपने शहर को क्या हो गया है। लगता है किसी की नजर लग गई है। तभी तो बदमाश लगातार पुलिस को मुंह चिढ़ाते हुए एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर निकल ले रहे हैं। कभी किसी को लूट ले रहे हैं तो कभी किसी को गोली मार दे रहे हैं। गुरुवार को बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश सिंह अपने बेटे की जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक से तीन लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे। इससे पहले कि वो घर पहुंचते उससे पहले बदमाश आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। हां, इस इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो लेकिन बेचारी पुलिस करती भी क्या? तब तक बदमाश पता नहीं किस रास्ते को पकड़कर भाग निकले थे।

बेचारी पुलिस!

आप सोच रहे होंगे कि हम पुलिस को बेचारी क्यों कह रहे हैं। अरे जनाब, जो कुछ कर न सके उसे बेचारी नहीं तो और क्या कहेंगे? ऐसा तो हाल इन दिनों अपनी पुलिस का हो गया है। तभी तो सिटी में बदमाश सिर उठा कर चले रहे हैं। गुरुवार को शिवपुर के पुराना चुंगी इलाके में दिनदहाड़े एक वृद्ध लूट गया। लेकिन पुलिस कुछ न कर सकी। मिर्जामुराद के करधना बड़ौदा गांव के रहने वाले कैलाश नाथ सिंह बिजली विभाग से प्रहरी की पोस्ट से रिटायर हुए हैं। कैलाश का बेटा विजय शिवपुर में नगर निगम के बने फ्लैट में रेंट पर रहता है। पिछले दिनों विजय ने एक जमीन देखी थी। इसी की रजिस्ट्री के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। इन्हीं रुपयों को निकालने के लिए कैलाश गुरुवार की सुबह डीएलडब्ल्यू स्थित इलाहाबाद बैंक की ब्रान्च में गये हुए थे। यहां से रुपये विदड्रा करने के बाद कैलाश ने कचहरी तक का ऑटो पकड़ा।

कचहरी पर बदला ऑटो

कैलाश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कचहरी पहुंचने के बाद वहां से शिवपुर के लिए दूसरा ऑटो लिया। इस दौरान रुपयों वाला बैग उन्होंने अपने बगल में दबा रखा था। ऑटो के शिवपुर पुराना चुंगी के पास पहुंचने पर वो जेब से रुपये निकालकर ऑटो वाले को देने जा ही रहे थे, तभी पीछे से ब्लैक पल्सर से आए दो युवकों ने उनके बगल में दबा रुपयों का बैग छीन लिया और सेंट्रल जेल रोड की ओर भाग निकले। कैलाश के मुताबिक बाइक का नंबर तो उनको याद नहीं है लेकिन पीछे बैठे युवक ने ब्लैक और व्हाइट कलर की चेकदार शर्ट पहन रखी थी। सूचना के बाद शिवपुर पुलिस ने मौके का मुआयना किया फिर कैलाश को थाने पहुंचाया। थाने में एएसपी मुनीराज और ट्रेनी आईपीएस नेहा पाण्डेय ने उनसे पूछताछ कर जांच शुरू की।

20 दिनों में इतनी वारदात, बाप रे बाप

6 जून- रोहनिया के बभनियाव गांव में राजगीर की सिर कूंचकर हत्या।

16 जून- बेनियाबाग में जमीन विवाद में तीन की हत्या, तीन घायल।

18 जून- कैंटोनमेंट में दवा कारोबारी से छीने एक लाख चालीस हजार रुपये।

19 जून- कैंट की भुवनेश्वर नगर कॉलोनी मोड़ पर महिला से एक लाख की छिनैती।

20 जून- अंधरापुल पर व्यापारी को रंगदारी न देने पर मारी गोली।