घर में थी अकेली

भारती देवी क्र(42 साल) पत्नी मनोहर लाल परिवार सहित कमला नगर के ई-44 ब्लॉक में रहती हैं। मनोहर लाल का रेडीमेड गारमेंट्स का कमला नगर के ही मेन मार्केट में अशोक गारमेंट्स के नाम का शोरूम है। मनोहर लाल रोज की तरह मंडे मॉनिग को भी शोरूम पर चला गया था। गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंडे को पहले दिन स्कूल खुले थे तो दोनों बेटियां भी स्कूल गई हुई थीं। भारती देवी घर में अकेली थी।

पूजा कर रही थी

भारती देवी के अनुसार, सावन के पहले सोमवार की वजह से वह पूजा- अर्चना कर रही थी। घर में बने मंदिर में ही वह बैठी थी। इसी दौरान पांच बदमाश घर के अंदर घुस गए। दस-पंद्रह मिनट पूजा करने के बाद भारती जैसे ही घर के पहले कमरे में गई वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने उसकी आंखों में तीखा स्प्रे डाल दिया। जिससे उसे दिखना बंद हो गया और आंखों में तेज जलन होने लगी। इसके बाद एक बदमाश उसे एक कमरे में धकेल कर ले गया और बाकी के चार बदमाशों ने दस मिनट के अंदर सारे घर की तलाशी ले डाली। घर में रखी सभी अलमारियों के  लॉक तोड़ दिए और बाहर वाले कमरे में बिछे बैठ के गद्दे को फाड़ दिया।

बैठक में रखी थी ज्वैलरी

बदमाश बाहर वाली बैठक में बैड के अंदर रखी लाखों की ज्वैलरी और हार्ड कैश निकाल ले गए। थोड़ी देर बाद भारती के पड़ोसी की नौकरानी कमलेश घर की सब्जी लेकर पहुंची तो घर का सारा सामान देखकर दंग रह गई। भारती अंदर के कमरे में फ्रिज के पास बैड पर पड़ी हुई थी। भारती की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। कमलेश ने भारती से कुछ पूछा लेकिन वह दहशत के  कारण कुछ बता नहीं पा रही थी।

पुलिस पहुंची मौके पर

कमलेश ने मोबाइल से भारती के पति मनोहर लाल को घटना की जानकारी दी। दिन-दहाड़े डकैती की खबर पर सीओ आशुतोष द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। भारती देवी बैड पर बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी। वहीं, भारती देवी की बातें पुलिस के गले के गले के नीचे उतर नहीं रही है।

सामने चल रहा है काम

भारती देवी के मकान के ठीक सामने वाली कोठी ई-31 में फर्नीचर का काम चल रहा है। जिसमें करीब छह लोग काम कर रहे हैं। तीन मजदूर बिल्कुल बाहर गेट पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने उन मजदूरों से पूछताछ की। लेकिन उन्होंने किसी को भी अंदर या बाहर आते-जाते नहीं देखा। न किसी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी। इसमें हैरानी की बात यह रही कि लूट के बाद भी भारती ने शोर नहीं मचाया। यही बात पुलिस को शक करने पर मजबूर कर रही है।

नौकरानी चली गई नौ बजे

पुलिस की शक की सुई नौकरानियों पर भी घूम रही थी। भारती के घर की दोनों नौकरानियों, आशा और सीता निवासी लंगड़े की चौकी से पुलिस ने पूछताछ की। आशा ने पुलिस को बताया कि वो तो मनोहर लाल के सामने ही नौ बजे काम करके चली गई थी। वहीं, दूसरी नौकरानी सीता भी काम समाप्त करके जल्दी चली गई थी।

वर्जन

पीडि़त ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बदमाश घर से 25 तोला सोना और तीस हजार नगद रुपए निकाल ले गये हैं। नौकरानियों से पूछताछ की जाएगी।

आशुतोष द्विवेदी-सीओ हरीपर्वत