12 लाख की लूट

बदमाशों ने पैरालाइज्ड सेक्शन इंजीनियर को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल इंजीनियर को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। परिवार वालों के मुताबिक, बदमाश घर से 3 लाख रुपए नगद व 25 तोला सोना सहित करीब 12 लाख का माल लूटकर ले गए।

2 जून को ही शिफ्ट हुए थे

नॉर्थ ईस्ट रेलवे में सेक्शन इंजीनियर भूषण अरोड़ा कॉलोनी में अपनी पत्नी कंचन अरोड़ा, बेटे विनीत अरोड़ा और बेटी रश्मि अरोड़ा के साथ रहते हैं। 27 फरवरी को भूषण को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था। इसके बाद 21 अक्टूबर को रेलवे ने उन्हें काम करने के लिए अनफिट घोषित कर दिया। भूषण की जगह पर उनके बेटे विनीत की नौकरी कंपंसेशन पर लगने वाली है। भूषण का परिवार पहले इज्जत नगर की रेलवे कॉलोनी में रहता था। 2 जून को ही इस घर में उन्होंने शिफ्ट किया था। घर में अभी मरम्मत का काम भी चल रहा है। संडे रात जब डकैत घर में घुसे तो सभी लोग सो रहे थे। भूषण और उनकी पत्नी कंचन लॉबी में, नितिन ड्रॉइंग रूम में और रश्मि कमरे में सो रही थी।

मेन गेट तोड़कर घुसे

विनीत ने बताया कि रात करीब पौने दो बजे बदमाश घर का मेन गेट तोड़कर अंदर घुसे। वे करीब 8 लोग थे। बदमाशों के हाथ में तमंचे, बड़े चाकू और लोहे की रॉड थीं। कुछ बदमाशों ने नकाब पहन रखा था तथा कुछ के मुंह खुले थे। घर में घुसने के बाद बदमाशों ने सबसे पहले उसके मम्मी और पापा को बंधक बना लिया। जब दोनों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पिता के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। मां के साथ मारपीट कर उनके हाथ पैर बांध दिए। फिर बदमाशों ने उसकी बहन और उसे भी बंधक बना लिया।

 

बरेली की भाषा बोल रहे थे

विनीत ने बताया कि एक बदमाश ने उसके सिर पर पिस्टल तान दी और अलमारी की चाबी मांगी। उसने मना किया तो बदमाश ने उसके सिर में तमंचे की बट मार दी। बदमाशों ने चाबियों की मदद से उसके पापा की अलमारी में रखी करीब 9 लाख की 25 तोला ज्वैलरी निकाल ली। अलमारी तोड़कर तीन लाख रुपए भी निकाले। इतना कैश उन्होंने गाड़ी खरीदने के लिए रखा हुआ था। विनीत का कहना है कि बदमाशों की भाषा बरेली की ही थी। वे एक दूसरे से कह रहे थे, क्यों हो गया, जल्दी करो जिस बदमाश ने उसके ऊपर तमंचा ताना था वह उसे सामने आने पर पहचान सकता है। लूटने के बाद बदमाश मेन गेट का बाहर से कुंडा लगाकर भाग गए।

मोबाइल की बैटरी निकाली

विनीत के मुताबिक, जाते वक्त बदमाश घर से दो मोबाइल अपने साथ ले गए। वहीं एक अन्य मोबाइल की बैटरी निकाल कर फेंक दी। बदमाश अलमारी में एक खुरपी भी छोड़कर चले गए। बदमाशों ने जाते समय कहा था कि अगर मामले की सूचना किसी को दी तो गोली मार देंगे। बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद विनीत दूसरे रास्ते से बाहर निकलकर करिश्मा एंक्लेव में रहने वाले अपने दोस्त देवेश के घर गया और पूरी घटना बताई।

कोई जानने वाला ही था

विनीत अपने दोस्त के साथ अशरफ खां चौकी में गया। वहां पुलिस ने कहा कि यह एरिया उनका नहीं है। उसके बाद वहां की पुलिस ने वायरलेस से इज्जत नगर थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची। घटना के कई घंटे बाद भूषण को इलाज के लिए दोपहर करीब 2 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लाया गया। उसने बताया कि उसके घर में कारपेंटर काम कर रहे थे। उसे शक है कि किसी जानकार ने ही घर में वारदात को अंजाम दिया है।

चोरियों से परेशान हैं लोग

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी व लूटपाट की वारदातें हो रही हैं। पुलिस आराम से हाथ पर हाथ धरे बैठी है। भूषण के पड़ोस में रहने वाले यूनिवर्सिटी के कर्मचारी नितेश ने बताया कि 25 मई की रात उनके घर पर भी बदमाश घुसे थे। वे बाहर के कमरे से 5 हजार नगद समेत करीब 50 हजार का सामान चुराकर ले गए थे। बदमाश एक मोबाइल भी लेकर गए थे लेकिन पुलिस ने किसी भी बदमाश को अभी तक इस मामले में नहीं पकड़ा है। उसी रात में यूपी बोर्ड के ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी के घर पर भी चोरी हुई थी।

घायल भूषण अरोड़ा को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। पीडि़त परिवार का बयान ले लिया गया है। शुरुआती जांच में शक किसी जानकार पर जा रहा है। केस रजिस्टर कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

-शिव सागर सिंह, एसपी सिटी, बरेली