gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR : गोरखपुर पुलिस की हनक को बदमाशों ने चुनौती देनी शुरू कर दी है। रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाश हवाई फायरिंग झोंककर एक लाख छह हजार रुपए नकदी लूट ले गए। घटना बुधवार की दोपहर बेलघाट एरिया के पथरहा मिश्र में हुई। बदमाशों के हमले में बाल-बाल बचे मुनीम ने पुलिस को सूचना दी।

मांग रहे थे दो लाख रुपए

सीओ गोला सतीश चंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके पहले भी बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के चक्कर में रामजीत यादव गैंग के बदमाशों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। पुलिस के दबाव में आजमगढ़ के पुराने मुकदमे में जमानत निरस्त कराकर रामजीत जेल चला गया था। पथरहा निवासी तेज नारायण चंद बालू की ठेकेदारी करते हैं। उनकी पत्नी शीला चंद के नाम से खनन का ठेका है। उनका सारा काम मढय़ा निवासी पंकज शाही के जिम्मे है। मुनीम पीयूष सिंह की मदद से वह बालू का कारोबार करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे ऑफिस पर दो युवक पहुंचे। दो लाख रुपए रंगदारी मांगना शुरू कर दिया। मुनीम ने वजह पूछी तो बदमाश अड़ गए। इस बात की सूचना मुनीम ने अपने मालिक को दी। तब मालिक ने दुकान पर पहुंचकर बात करने को कहा। पहले ही बदमाशों ने गोलियां दाग दीं। आरोप है कि बदमाशों ने मुनीम को टारगेट करके दो गोली चलाई। कैश बॉक्स में रखी एक लाख छह हजार रुपए नकदी लेकर बदमाश भाग निकले।

सीओ गोला मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।

विपुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ

Crime News inextlive from Crime News Desk