पीडि़तों की तहरीर पर केस दर्ज, नहीं पकड़े जा सके चोर व लुटेरे allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: ठंड आते ही पुलिस रजाई में दुबक गई है। पुलिस गश्त के ठिठुरने से चोर सक्रिय हो गए हैं। सोमवार की रात मेजा में लाखों की चोरी तो सोरांव लुटेरे वृद्धा को चारपाई में बांध कर नकद रुपए लूट ले गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से लोगों में रोष मेजा थाना क्षेत्र के हुल्का (ऊंचडीह) गांव निवासी रामकैलाश पाल पुत्र वेंकटेश पाल के परिजन पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में गए थे। घर के पीछे से दीवार फांद कर अंदर घुसे चोर चालीस हजार रुपए नकद व करीब चार लाख के जेवरात समेट कर फरार हो गए। रामकैलाश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेजा पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। इसी तरह सोरांव थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव में सोमवार रात वृद्धा ऊषा देवी घर में अकेली सो रही थी। इस बीच सीधे दरवाजे से घुसे लोगों ने उसका मुंह दबा कर चारपाई में बांध दिया। इसके बाद बक्से में रखे 28 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। मंगलवार को ऊषा देवी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।