रूम पर जा रहे थे पैदल

रोहनिया निवासी प्रदीप उर्फ पंकज डाफी पर एक स्टूडियो में बतौर कैमरामैन काम करता है और नैपुरा इलाके में किराये के कमरे में रहता है। प्रदीप का आरोप है कि मॉर्निंग में वो अपने फ्रेंड विक्रम के साथ चंदौली से एक मैरिज की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी का काम करके घर लौट रहा था। डाफी टोल टैक्स के पास दोनों ने टैक्सी छोड़ दी और वहां से पैदल ही रूम पर जाने लगा। इसी बीच रास्ते में कुछ युवकों ने उनको रोका और कैमरे मांगने लगे। इस पर जब प्रदीप ने इनकार किया तो तीन-चार हमलावर उस पर टूट पड़े और उसे मारने पीटने लगे। इसी बीच कुछ और युवक हॉकी डंडों से लैश होकर वहां पहुंच गए। बदमाशों ने प्रदीप को पीट-पीटकर बेहोश कर उसके पास से दोनों कैमरे, 10 हजार रुपये कैश और एक सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

जान बचाकर भाग गया फ्रेंड

घटना के दौरान प्रदीप के साथ मौजूद उसका दोस्त विक्रम मौके से भाग निकला। बाद में स्थानीय लोगों ने बेसुध पड़े प्रदीप को निकट के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच में पता चला है कि प्रदीप का किराये को लेकर इलाके के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है और उसने हमलावरों में अपनी मौसी के बेटों के शामिल होनेे की बात कही है। इस आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।