-विरोध करने पर ड्राइवर के पैर में मारी गोली

-रूट डायवर्जन होने से बिसौली मार्ग से निकल रहे थे ट्रक

BAREILLY: कांवड़ की वजह से रूट डायवर्जन का फायदा बदमाशों ने उठाना शुरू कर दिया है। आंवला में बिसौली रोड पर मनौना गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने पहले फायरिंग कर ट्रक के टायर पंक्चर कर दिए और फिर जब ड्राइवर और हेल्पर जैक लगाकर टायर बदलने लगे, तो उन्हें बंधक बनाकर 20 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने ड्राइवर के पैर में गोली मार दी। कई अन्य ट्रक आने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

तेज आवाज आने पर रुके

जसुईया, रोहतक हरियाणा निवासी ड्राइवर राकेश ट्रक में जिप्सम लोड करके लखनऊ जा रहा था। उसके साथ में हेल्पर मोहित था। कांवड़ की वजह से रूट डायवर्जन होने के चलते वह बिसौली रोड से आंवला के पास पहुंचा था, लेकिन यहां भी रूट डायवर्जन होने के चलते आंवला से पहले ही मोड़ दिया गया। जैसे ही ट्रक मनौना गांव के पास पहुंचा कि तभी गोली चलने की आवाज आयी। जब उसने देखा कि उसके ट्रक टायर पंक्चर है तो वह नीचे उतरकर टायर बदलने लगा कि तभी आधा दर्जन बदमाश आ गए और लूटपाट शुरू कर दी। वहीं पुलिस की मानें तो बदमाशों ने कील डालकर ट्रक पंक्चर किए होंगे और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरों की तलाश की जा रही है।