Lucknow: सीन-1
स्थान- राज एण्ड राज ज्वैलर्स
        सेक्टर एच, आशियाना
समय-17 मई दोपहर 11.30 बजे
 
शोरूम में मालिक ओपी आहूजा और दो सेल्सगर्ल मौजूद हैं। ओपी आहूजा दुकान में सफाई करा रहे हैं। इसी बीच दो शख्स बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और शोरूम के भीतर दाखिल हुए। उनमें से दुबले पतले शख्स की उम्र करीब 35 साल थी जबकि मोटी कदकाठी वाले शख्स की उम्र करीब 28 साल थी। उन दोनों ने सोने का लॉकेट दिखाने को कहा.
ओमप्रकाश जेवरों को व्यवस्थित कर रहे थे इसलिये उन्होंने जेवरों के दो डिब्बों को उनके सामने रख दिया। कई लॉकेट देखने के बाद उन्होंने एक लॉकेट पसंद किया और कहा कि उनकी बहन आने वाली हैं जो इसे फाइनली पसंद करेंगी। यह कहकर वह दोनों बदमाश शोरूम से बाहर निकल गये और बातें करने लगे।
सीन-2
समय 11.45 बजे
कुछ देर की बातचीत के बाद दुबला वाला युवक फिर से भीतर दाखिल हुआ और उसने ओमप्रकाश से कहा कि उसकी बहन बस से आ रही हैं इसलिये देर लग रही है। फिर एक युवक वहीं खड़ा होकर नोट गिनने लगा। ओमप्रकाश ने अंदाजा लगाया कि अब तो उनका लॉकेट बिक ही जायेगा इसलिये उन्होंने जेवरों से भरा डिब्बा काउंटर पर ही रखा रहने दिया.
नोट गिनते गिनते दोनो युवक फिर से बाहर निकल गये और फोन पर किसी से बात करने लगे। कुछ देर तक बातचीत करने के बाद दुबला वाला युवक बाइक के पास पहुंच गया और उसे स्टार्ट करने लगा।
सीन-3
समय-11.53 बजे
मोटा वाला युवक फिर से शोरूम में दाखिल हुआ और बहन के लेट होने की बात बताई। इसके बाद वह फिर से शोरूम के शीशे के गेट के पास खड़ा होकर कुछ देर तक बाहर देखता रहा। ओमप्रकाश आहूजा भी उसकी बहन का इंतजार करने लगे। इसी बीच वह युवक अचानक पलटा और चहलकदमी करते हुए काउंटर की ओर आया.
ओमप्रकाश कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसने झटके से काउंटर पर रखा 400 ग्राम सोने के जेवरों से भरा बॉक्स उठाया और दौड़ कर शोरूम से बाहर निकल गया। यह देख हरकत में आये ओमप्रकाश आहूजा व दोनों सेल्सगल्र्स भी शोर मचाते हुए युवकों के पीछे भागे लेकिन तब तक दोनों युवक पहले से स्टार्ट खड़ी बाइक से फरार हो चुके थे.
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश
आशियाना के सेक्टर एच स्थित पावर हाउस चौराहे के करीब स्थित राज एण्ड राज ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कई बार रिवर्स कर देखा और उससे लुटेरों की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उनकी पहचान न हो सकी.
पुलिस ने इलाके में वाहन चेकिंग भी शुरू कराई लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका। ओपी आहूजा ने पुलिस को बताया कि लूटे गए डिब्बे में 400 ग्राम सोने के जेवर रखे हुए थे और उन जेवरों की कीमत 12 लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज कर ली है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के खुलासे के लिये क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया है। आशियाना पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम ने भी सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और उसकी मदद से लुटेरों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
मराठी या गुजराती में बात कर रहे थे लुटेरे
ओपी आहूजा ने बताया कि जेवर खरीदने के बहाने शोरूम में घुसे लुटेरे उनसे तो हिंदी में बात कर रहे थे लेकिन आपस में वह मराठी या गुजराती में बात कर रहे थे। यह इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हो सकता है कि दूसरे प्रदेशों से आकर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया हो। ऐसे गिरोहों के बारे में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।