भुक्तभोगी चीनी व्यापारी व नितिन के बयान के बीच घटना को लेकर उलझी पुलिस

नितिन ने किया पैसे के लेनदेन से इंकार, पुलिस वारदात को अब मान रही है संदिग्ध

ALLAHABAD: जार्जटाउन के पन्नालाल रोड पर बीती रात चीनी व्यापारी से हुई छह लाख चालीस हजार रुपए की लूट के मामले में बयान का पेंच फंस गया है। व्यापारी ने पुलिस से कहा था कि वह सारा पैसा नितिन नामक एक व्यक्ति को देने जा रहा था। जांच में जुटी पुलिस को नितिन ने बताया कि किसी से भी पैसे के लेन देन को लेकर उसकी कोई बात नहीं हुई थी। ऐसे में पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है।

हकीकत की टोह में जुटी पुलिस

शहर के कटरा निवासी जमील खां चीनी का व्यापार करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात जीरो रोड निवासी नितिन गुप्ता के पास छह लाख चालीस हजार रुपए की नगदी लेकर स्कूटी से जा रहें थे। उन्हें सारा पैसा नितिन को ही देना था। पन्ना लाल रोड पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाश तमंचा सटाकर सारा पैसा लूट लिए और फरार हो गए.घटना की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने मौके पर ही कई बार अपना बयान बदला है। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने कहा कि जब वह घटना की जांच करने जीरो रोड निवासी नितिन के पास पहुंचे तो मामला कुछ और ही सामने आया। इंस्पेक्टर के मुताबिक नितिन ने कहा है कि उस व्यापारी से पैसों को लेकर उसकी कोई बातचीत नहीं हई थी, न ही जमील का उसके पास कोई फोन आया था। ऐसे में पूरे मामले को लेकर उलझी पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। स्थिति को देखते पुलिस अब हकीकत का पता लगाने में जुट गई है।