-खेत में ठेकेदार के हाथ पैर बांधकर भाग गए बदमाश

-मौके पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ

Daurala : थाना क्षेत्र के सिवाया रेलवे फाटक के पास अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और मारपीट कर बोलेरो, नकदी व मोबाइल लूट लिया। बदमाश ठेकेदार को गन्ने के खेत में बांधकर भाग गए। पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दौराला थाने पर तहरीर दी है।

जिला शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव धबेड़ी निवासी आदिल पुत्र लियाकत ने बताया कि वह रेलवे विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। इन दिनों गाजियाबाद से टपरी तक सिग्नल व बिजली की लाइन बनाने का काम चल रहा है। गुरुवार की शाम तीन बजे के लगभग वह कंकरखेड़ा से बोलेरो यूपी क्क् वाई 00म्म् से अपने गांव जा रहे थे। टोल टैक्स के चंद रूपये बचाने के चक्कर में वह कृषि विवि मार्ग से दौराला बाइपास मार्ग पर जा पहुंचा। आदिल के अनुसार सिवाया रेलवे फाटक से चंद कदमों की दूरी पर सड़क बीच में अपाचे बाइक खड़ी कर तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ता नहीं दिया। बोलेरो रोकनी पड़ी। तत्काल तीनों बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। दो बदमाश उसे गन्ने के खेत में ले गए। उससे बोलेरो की चाबी, हजारों की नकदी व कीमती मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जूतों के फीते निकाल कर हाथ पैर बांध दिए। घटना के बाद बदमाश दौराला की ओर भाग गए। आधा घंटे बाद वह बंधन मुक्त हुआ और हाइवे पर पहुंच एक युवक के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। आनन-फानन में एसएसआई हाकिम सिंह गोप, मोदीपुरम चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़त से मामले की जानकारी ली। पूछताछ के बाद पुलिस पीडि़त को अपने साथ चौकी ले गई। एसएसआई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।