-सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र द्विवेदी मर्डर का आरोपी राजा जेल से बना रहा था प्लानिंग

-जेल से छूटने के बाद करछना में खुद पहुंचा था व्यापारी को लूटने

<-सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र द्विवेदी मर्डर का आरोपी राजा जेल से बना रहा था प्लानिंग

-जेल से छूटने के बाद करछना में खुद पहुंचा था व्यापारी को लूटने

बारा एसओ राजेन्द्र द्विवेदी मर्डर केस का आरोपी राज जेल के अंदर से ही पुलिस का बाजा बजा रहा था। अपने साथियों को सेट करके यमुनापार में लूट करवाता था। जेल से जमानत पर छूटा तो खुद करछना में ज्वैलरी व्यापारी को लूटने पहुंच गया था। संडे को पुलिस लाइंस में पुलिस ने लूट केस का खुलासा करते हुए बताया कि राजा व उसके साथियों ने ही लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके पास से लूट की ज्वैलरी और कैश बरामद हुआ है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एलएलबी के स्टूडेंट राजा पाण्डेय उर्फ लवकुश को पुलिस ने एसओ बारा मर्डर केस में अरेस्ट कर जेल भेजा था। जेल के अंदर से ही उसने साजिश रच कर कई घटनाएं करायीं। उसके बाद राजा पाण्डेय, मनोज लाला और पुष्पेन्द्र ने मिलकर ख् सितंबर को मेजा एरिया में ज्वैलरी व्यापारी राजा केसरवानी व विष्णु केसरवानी से तमंचा के बल पर ख्भ् किलो चांदी लूट लिया था। इसके बाद ख्0 अक्टूबर को बदमाशों ने राधे टेक्सटाइल्स के कर्मचारियों से करछना में एक लाख 9फ् हजार रुपए लूटे थे। पुलिस का दावा है कि इसी गैंग ने क्म् अगस्त को मेजा एरिया में जेपी सीमेंट के रुपए लूटे थे। बदमाशों ने इंद्र बहादुर को गोली मारकर 70 हजार रुपए लूट लिए।

अरेस्ट

क्-रमेश दूबे -कोरांव

ख्-अरुण मिश्रा-मेजा

फ्-सूरज लाला उर्फ हेला -कोरांव

ब्-पुष्पेन्द्र केसरवानी -मांडा

भ्-राजा पाण्डेय उर्फ लवकुश -करछना

म्-मनोज लाला -मेजा