-टाटमिल में बाइक सवार दो शातिरों ने वारदात की, हमीरपुर से बेटी की फीस जमा करने आया आया था कानपुर

KANPUR : मंगलवार को बाइक सवार दो शातिरों ने पुलिस कर्मी बनकर चेकिंग के बहाने बताकर सर्राफा कारोबारी के मुनीम से तीन लाख दस हजार रुपए पार कर दिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन सीमा विवाद में उलझ गई। एसपी पूर्वी के मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू की। हमीरपुर राठ निवासी मनोज कैलाश ज्वैलर्स में मुनीम है। उसकी बेटी शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रही है। वह मंगलवार को बस से झकरकटी पहुंचे। वहां से उन्हें मार्केट करने के साथ ही बेटी की फीस जमा करनी थी। वह टाटमिल से रिक्शे से घंटाघर जा रहा था। टाटमिल चौराहे के पास बाइक सवार दो शातिरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के बहाने रोक लिया। मनोज ने विरोध किया तो दोनों ने उनको हवालात में बंद करने की धमकी दी। इस बीच दोनों मौके का फायदा उठाकर बैग से तीन लाख दस हजार रुपये पार कर दिए। दोनों के जाने के बाद मनोज ने बैग देखा तो पैसे गायब थे।

-------

एक वारदात का भी खुलासा नहीं

शहर में डेढ़ महीने में इस तरह की दस से बारह वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। ज्यादातर वारदातें व्यापारियों के साथ हैं। इससे कारोबारी खौफजदा है। उनका कहना है कि शहर इस तरह की घटनाओं में लगाम नहीं लगी तो बाहर के कारोबारी यहां आना छोड़ देंगे।