-झाझा में किया बवाल, कई यात्री घायल

छ्वन्रूढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: झाझा-जमुई रेलखंड पर कटौना हॉल्ट के पास मंगलवार देर रात एक दर्जन अपराधियों ने 13132 डाउन पटना-कोलकाता एक्सप्रेस की दो बोगियों में लूटपाट की। यात्रियों से मारपीट कर बोगियों में पथराव भी किया गया। एक दर्जन से अधिक रेल यात्री घायल हो गए। घटना के बाद घायल यात्रियों का झाझा में इलाज किया गया। यात्रियों ने यहां बवाल भी काटा। मामले में रेल पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन के रात में 10:54 बजे जमुई स्टेशन पर पहुंचते ही एक दर्जन अपराधी स्लीपर की एस-4 बोगी में चढ़ गए। जमुई स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही ये बर्थ 12, 13 एवं 14 पर यात्रा कर रहे वैशाली जिला के फतेहपुर निवासी श्रीराम मिश्रा के परिवार का सामान लेकर जाने लगे। इसी दौरान एक रेल यात्री ने सामान समेत अपराधी को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी ने अपने साथी कुंदन को बुलाया। इसके बाद वहां पहुंचे दो-तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर अपने साथी को छुड़ा लिया। ट्रेन के कटौना हॉल्ट के पास पहुंचने पर अपराधियों ने वैक्यूम कर एसी बोगी में भी लूटपाट की। इस दौरान कई यात्रियों से मारपीट भी की गई। लूटपाट की घटना के बाद अपराधियों ने दोनों बोगियों पर जमकर रोड़ेबाजी की। इसमें एक दर्जन यात्री घायल हुए। रात 12:05 बजे ट्रेन के झाझा स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने रेल पुलिस व आरपीएफ के समक्ष बवाल शुरू कर दिया। यात्रियों ने कहा कि ट्रेन को अपराधियों ने कई बार वैक्यूम कर रोका, लेकिन रेल पुलिस कहीं भी सामने नहीं आई। स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि यात्रियों का इलाज होने के बाद ट्रेन को रात 1:25 बजे रवाना किया गया। रेल थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने लूट की घटना को खारिज करते हुए इसे चोरी बताया।