- गाजे-बाजे के रवाना हुआ प्रभु का रथ

ALLAHABAD:

प्रयाग नगरी इलाहाबाद में पूरी नरेश भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा भव्यता के साथ निकाली गई। सजे-धजे रथ पर बैंड-बाजा और हाथी- घोड़े के बीच बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकले और फिर अपने ननिहाल पहुंचे।

भृगु संहिता के वृंदावन खंड में वर्णित है कि देवी सुभद्रा भगवान जगन्नाथ से नगर भ्रमण एवं ननिहाल जाने की जिद करने लगीं तो भगवान ने सैन्य जनों को रथ सजाने व यात्रा पर निकलने की तैयारी का आदेश दिया। बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण के बाद एक पखवारे तक ननिहाल में विश्राम किया, तत्पश्चात पूरी धाम में आए थे।

एक पखवारा तक करेंगे विश्राम

मंगलवार को जगन्नाथ महोत्सव समिति की ओर से विश्राम यात्रा काल विद्या गौरी वाटिका सत्ती चौराहा से निकाली गई। जो बांस मंडी, हटिया, मुट्ठीगंज, रामभवन, बहादुरगंज, मानसरोवर रोड होते हुए आर्य भवन पहुंची। यात्रा में कई झांकियां शामिल रहीं। यात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने किया। इस दौरान गोवर्धनदास गुप्ता, बसंत लाल आजाद, राजेश केसरवानी, जयराम दास आदि मौजूद रहे।