कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने किया शुभारंभ

ALLAHABAD: श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति प्रयाग की ओर से शनिवार को उल्लास और भव्यता के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। आर्य भवन स्थित हाटकेश्वर नाथ मंदिर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने रस्सी खींचकर रथयात्रा का शुभारंभ किया। 'जय जगन्नाथ' के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। भगवान विष्णु के संवाहक गरुण की झांकी व विभिन्न रथ पर सवार पांचों पांडवों का नेतृत्व धर्मराज युधिष्ठिर कर रहे थे।

वासुदेवानंद ने उतारी आरती

राजस्थानी परिधान में लोक नृत्य के कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्रों से सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए आगे बढ़ रहे थे। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने रथ यात्रा की आरती उतारी। रथ को खींचने और सुभद्रा, बलभद्र संग भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा में संयोजक बसंत लाल आजाद, हरिओम पांडेय, जयराम गुप्ता, सतीश चंद्र केसरवानी, पार्षद सत्येन्द्र चोपड़ा, नीरज गुप्ता आदि शामिल रहे।