- दूसरे सोमवार को अलखनाथ मंदिर में कांवरियों ने किया जलाभिषेक

BAREILLY: बम-बम भोले, हर हर महादेव, जय महाकाल के जयघोष के बीच शिवभक्तों ने दूसरे सोमवार को नाथ नगरी परिक्रमा की। इस मौके पर श्री नाथ नगरी जलाभिषेक समिति ने शोभायात्रा भी निकाली, जिसमें सैकड़ों की तादाद में मौजूद कांवरियों ने अलखनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। समिति के अध्यक्ष बृजवासी ने बताया कि जलाभिषेक के लिए कांवरियों ने पिछले दिनों कछला यात्रा कर गंगाजल लेकर आए थे। जिससे नाथ नगरी के सात नाथों का जलाभिषेक किया जाएगा। बता दें कि शिव की पूजा अर्चना का विशेष माह सावन 1 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन इससे संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत बीते सप्ताह के सोमवार हाे गई।

भव्य रहा जलाभिषेक

शोभायात्रा की शुरुआत शहामतगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर से हुई। सुबह 6 बजे सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला और पुरुषों ने रुद्राभिषेक में हिस्सा लिया। कांवरियों ने गंगाजल और नंदीध्वज लेकर अलखनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान लाउडस्पीकर पर पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि, भोले भंडारी सरीखे भक्तिमय गीत और कांवरियों के जोशीले जयघोष से मार्ग गूंजता रहा। करीब घंटे भर बाद शोभायात्रा अय्यूब खां चौराहा, शाहदाना, साहू गोपीनाथ मंदिर होते हुए अलखनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान शिव की प्रतीकात्मक झांकी निकाली गई। मंदिर पहुंचकर कांवरियों ने पारंपरिक पूजन सामग्री से पूजन कर शिवलिंग पर कछला के गंगाजल से जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर शिव महिमा का गुणगान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।