-भगवान जगन्नाथ जी की विश्राम यात्रा 28 को

ALLAHABAD: श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ जी विश्राम यात्रा के आयोजन को लेकर बुधवार को जीरोरोड स्थित आर्य भवन में मीटिंग हुई। गोर्वधन दास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान रथयात्रा संयोजक बसंतलाल आजाद ने कहा कि समिति विधान के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी का जलाभिषेक 28 जून को सुबह 9 बजे से एवं श्रृंगार व पूजन षोडषोपचार विधि से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। इसके बाद भगवान अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र जी के साथ रथ पर सवार होकर जीरो रोड स्थित आर्य भवन से विश्राम के लिए निकलेंगे। जहां पर 13 जुलाई तक भगवान विश्राम की मुद्रा में रहेंगे और अषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितिया यानी 14 जुलाई को रथयात्रा के साथ भक्तों को दर्शन देंगे।

सुंदर झांकियों का होगा प्रदर्शन

बैठक का संचालन करते हुए रथयात्रा के सह संयोजक राजेश केसरवानी, ने बताया कि विश्राम यात्रा में समिति के सभी कार्यकर्ता श्वेत वस्त्र धारण करके चलेंगे। विश्राम यात्रा में सबसे आगे विजय ध्वज समिति का बैनर, हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा, सुंदर झाकियों के साथ भगवान की दिव्य यात्रा निकाली जाएगी। मीटिंग में गोर्वधन दास गुप्ता, जयराम गुप्ता, दाऊदयाल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।