फैक्ट्री और कारखानों में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्वकर्मा समाज ने इष्टदेव का किया आह्वान

ALLAHABAD: देव शिल्पी विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं, फैक्ट्री और कारखानों पर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की गई। इसके बाद लोगों ने सामूहिक रूप से हवन करके आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा एकीकरण अभियान कार्यालय में विश्वकर्मा का पूजन करने के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ध्वज-पताका, बैंडबाजा के साथ निकली शोभायात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्गो से होकर गुजरी। इस दौरान अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण, शारदा, राम श्रृंगार, फूलचंद्र, मोतीलाल, सुरेश समेत बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

मंत्रोच्चार से की विश्वकर्मा की स्तुति

कीडगंज के विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्माण नगर सभा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का विधि पूर्वक पूजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव शिल्पी की स्तुति की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पदुम जायसवाल व अजय शर्मा ने संगठन की पत्रिका का विमोचन किया। संयोजक लालजी शर्मा ने किया। इस दौरान लालजी शर्मा, उमेश शर्मा, गुरुप्रसाद विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा, हंसराज विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, लालता प्रसाद विश्वकर्मा मौजूद रहे। वॉयर मैंस इलेक्ट्रीकल्स वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी के बड़ी बगिया तेलियरगंज स्थित कार्यालय पर 9वें विश्वकर्मा पूजा महोत्सव धूमधाम से मना। पूजन में रविकुमार, बच्चालाल, फूलचंद्र, राजेंद्र, आनंद, शिवाजी, पंकज, राजकुमार शामिल रहे। इस अवसर पर समाज के लोगों ने देव शिल्पी विश्वकर्मा के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की।