ऑस्ट्रेलियाई पोत हिंद महासागर के दक्षिणी इलाक़े में विमान की खोज में जुटे हुए हैं.

गत आठ मार्च को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा एक विमान एमएच 370 लापता हो गया था. विमान में पांच भारतीयों समेत 239 लोग सवार थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में इन वस्तुओं की पहचान की गई है.

उन्होंने संसद में कहा कि ओरियन विमान को उस इलाक़े में भेजा गया है.

मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 का उड़ान के दौरान संपर्क टूट गया था.

इस लापता विमान की खोज में दुनिया भर के क़रीब 26 देश जुटे हुए हैं.

संभावना

ऑस्ट्रेलिया में देखा गया मलबा: पीएम टोनी एबटऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अबॉट का कहना है कि मलबे के देखे गए हिस्से को खोज पाना मुश्किल है.

एबट ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण को इन वस्तुओं के बारे में सूचना सैटेलाइट तस्वीरों से हासिल हुई है.''

उन्होंने कहा, ''विशेषज्ञों द्वारा इस सैटेलाइट तस्वीर की जांच के बाद दो वस्तुओं को चिह्नित किया गया है.''

हालांकि एबट ने कहा है कि इन्हें खोज पाना बेहद मुश्किल होगा और यह भी हो सकता है कि ये लापता विमान के हिस्से न हों.

लापता विमान के मलबे को देखे जाने के बारे में किए गए कई दावों की जांच हो रही है, लेकिन अभी तक कुछ ख़ास सफलता हासिल नहीं हो पाई है.

International News inextlive from World News Desk