अभिषेक और अनुपमा

जब मिले मिले दिल मिले

स्टेडियम में तैनात बॉक्सिंग कोच अभिषेक कुमार की मुलाकात तीरंदाजी कोच अनुपमा से 10 मई 2010 में हुई थी। दोनों के मिलने की भी बेहद रोचक कहानी है। बॉक्सिंग से कोई ताल्लुक नहीं रखने वाली अनुपमा 2010 में मेरठ में तीरंदाजी कोच के रूप में तैनात थी। तब मेरठ से महिला बॉक्सरों का एक दल लखनऊ खेलने जाना था। तब एसोसिएशन ने अनुपमा को बॉक्सरों के साथ वहां भेजने का निर्णय लिया। लखनऊ के रहने वाले अभिषेक  कुमार उस वक्त वहीं बॉक्सिंग कोच के रूप में तैनात थे। तब पहली बार दोनों की मुलाकात हुई। अनुपमा को अभिषेक की लीडरशिप क्वालिटी पसंद आई तो अभिषेक का दिल भी अनुपमा ने चुरा लिया। बस फिर दोनों के दिल मिले और इस कपल ने पिछले वर्ष 19 जनवरी को शादी कर ली। अब अभिषेक बॉक्सिंग कोच और अनुपमा तीरंदाजी कोच के रूप में मेरठ में तैनात हैं। अभिषेक बताते हैं मैं उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दूंगा, जो मैंने काफी समय से अनुपमा के लिए सोच रखा है। वेलेंटाइन डे है तो कुछ अलग मैं उन्हें बाहर डेट पर ले जाकर करूंगा। साथ में घूमेंगे और एक दूसरे के साथ बाहर लंबा समय गुजारेंगे। अनुपमा भी कहती हैं कि ये दिन उनके लिए बेहद खास है। वेलेंटाइन के दिन वो बेहद स्पेशल फील करती हैं कि उन्हें अभिषेक जैसे हसबैंड मिले हैं।

मनीष और पम्मी

जब मिले मिले दिल मिले

स्टेडियम में वुशू कोच मनीष शर्मा और इस्माईल डिग्री कॉलेज में वुशू कोच पम्मी शर्मा की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है। दोनों की मुलाकात 2005 में लखनऊ में हुए वुशू नेशनल में हुई। खास बात थी कि दोनों की फाइट एक साथ चल रही थी। एक साथ ही दोनों को विजेता भी घोषित किया। मनीष उत्तर प्रदेश तो पम्मी झारखंड को रिप्रेजेंट कर रही थी। बस उस बीच नजरें मिली और प्यार हो गया। दो साल तक दोनों ने डेटिंग की। फिर समय आया जब दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 11 सितंबर 2007 को दोनों ने शादी कर ली। मनीष कहते हैं कि वेलेंटाइन डे हमेशा खास रहा है। अपनी वाइफ के साथ रहना बेहद अच्छा अनुभव देता है। आज के दिन में उनके साथ बाहर घूमने जाऊंगा और उनकी पसंद की ही चीजें उन्हें खिलाऊंगा। वहीं पम्मी कहती हैं कि मनीष खाने के शौकिन हैं तो भला इससे बड़ा कोई इंजॉयमेंट हो ही नहीं सकता है।