शालिनी, पहली बात तो यह कि क्या वह भी आपमें इंट्रेस्ट लेता है, क्या वह सिंगल है, और आप उसे कितने बेहतर तरीके से जानती हैं. ये सब बातें किसी को प्रपोज करने से पहले जाननी चाहिए. अगर इन सारे सवालों का जवाब हां में है तो आपका यह सोचना भी सही है कि वह आपका जूनियर है और एक ही ऑफिस में काम करता है. आपका उसके साथ रिलेशनशिप एक ही ऑफिस में चला पाना बहुत आसान नहीं है. इसका असर आपके प्रोफेशनल लाइफ पर हो सकता है. बेहतर होगा कि पहले आप उसे अपना बेहतर दोस्त बनाएं. अगर लगता है कि वह आपका लाइफ पार्टनर बन सकता है तो इनफ्यूचर जॉब चेंज करने के बारे में भी सोच सकती हैं.

मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरी गर्लफ्रेंड की हमेशा शिकायत करता रहता है. उसका कहना है कि वह अच्छी लड़की नहीं है. इस बीच एक क्लासमेट ने बताया कि मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरी गर्लफ्रेंड को चाहता है इसलिए मुझसे उसकी बुराई करता है ताकि मुझसे उसकी रिलेशनशिप खराब हो जाए. मैं कन्फ्यूज हो गया हूं. प्लीज सजेस्ट कीजिए. -रौशन

रौशन, आप किसी की बात तभी सही मानें जब बात मानने का कोई आधार हो. अपने फ्रेंड से गर्लफ्रेंड से रिलेटेड कोई भी शिकायत सुनने से मना कर दें. शिकायत तभी सुनें जब उसकी ठोस वजह बताई जाए. इसके अलावा अपने फ्रेंड के बारे में भी किसी दूसरे से शिकायत सुनने की जरूरत नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड के बारे में बताई गई बातें सच हैं तो इस बारे में गर्लफे्रंड से बात करें. हां, याद रखें किसी भी तरह का मिस कम्यूनिकेशन आपके रिश्तों में दरार डाल सकता है.

मेरे हॉस्टल में बगल वाले कमरे में एक लडक़ी रहती है. वह मेरी काफी रिस्पेक्ट करती है लेकिन मुझे पता चला है कि वह मेरे मोबाइल से मेरे ब्वायफ्रेंड का नम्बर चुराकर उससे बातें करती है. ब्वॉयफ्रेंड से पूछती हूं तो वह पहचानने से भी इनकार करता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं करूं क्या? -नीलम

अगर आप पूरी तरह से कंफर्म हो चुकी हैं कि वह लडक़ी आपके ब्वायफ्रेंड से बातें करती है और ब्वायफ्रेंड इस मामले को आपसे छिपा रहा है तो आपको अब अपने ब्वॉयफ्रेंड से बिल्कुल साफ-साफ बात करनी चाहिए. ब्वॉयफ्रेंड से पूछें कि वह वाकई आपमें इंट्रेस्ट ले रहा है या नहीं. अगर अब भी वह आपकी बातों का साफ जवाब नहीं देता है तो बेहतर होगा कि आप उससे अलग हो जाएं. हां जैसा कि आपने बताया कि लडक़ी आपकी काफी रिस्पेक्ट करती है तो इस मामले में आप उस लडक़ी से भी बात कर सकती हैं. यह जानने की कोशिश कर सकती हैं कि उन दोनों के बीच इमोशनल बांडिंग है या वे दोनों बस यूजुअल फ्रेंड्स हैं. अगर दोनों के बीच कोई इमोशनल रिलेशन डेवलप हो रहा हो तो आप अलग होने के बारे में भी सोच सकती हैं.