तमाम softwares

कुछ साल पहले तक कंप्यूटर और इंटरनेट पर काम करने के लिए हिंदी सॉफ्टवेयर बहुत मुश्किल से मिलते थे। मगर यूनिकोड एनकोडिंग का चलन और पॉपुलैरिटी बढऩे के बाद हिंदी यूजर्स के लिए हालात बहुत बेहतर हो गए हैं। आज इंटरनेट पर बड़ी संख्या में हिंदी के यूजफुल सॉफ्टवेयर्स और टूल्स अवेलबल हैं। इनमें से ज्यादातर फ्री हैं। आप खुद देखिए.HINDI

 

Indic XP

इंडिक एक्सपी विंडोज एक्सपी में हिंदी में काम करना मुमकिन बनाता है। विंडोज के नए एडिशन विंडोज 7 में तो हिंदी समेत इंडियन लैंग्वेजेज का सपोर्ट है। मगर विंडोज एक्सपी में इंडियन लैंग्वेजेज में काम करने के लिए कंट्रोल पैनल में जाकर इंडिक लैंग्वेज सपोर्ट

एक्टिव करना पड़ता है। इसके लिए विंडोज सीडी की जरूरत होती है। कई बार विंडोज सीडी मौजूद न होने पर प्रॉब्लम्स आती है। साथ ही, किसी नए हिंदी यूजर को यह प्रॉसेस समझने में मुश्किल भी होती है। इंडिक एक्सपी इस प्रॉसेस को आसान बनाता है। इसके जरिए बिना सीडी सिर्फ डबल क्लिक से कंप्यूटर को इंडिक फ्रेंडली बनाया जा सकता है। यह टूल हिंदी टाइपिंग में यूज होने वाला आईएमई (इनपुट मेथड

एडिटर) भी एक्टिव कर देता है। इंस्टॉलेशन के बाद एक बार कंप्यूटर री-स्टार्ट करना पड़ता है। इसे आप इस लिंक पर डाउनलोड कर सकते हैं- epandit.shrish.in/labs/indic&p/

Indic control panel

इंडिक कंट्रोल पैनल भी विंडो में हिंदी सपोर्ट एक्टिव करने का एक छोटा-सा टूल है। इसके जरिए एक क्लिक से विंडो में इनबिल्ट तमाम इंडियन लैंग्वेजेज इंस्क्रिप्ट की-बोड्र्स को जोड़ा जा सकता है और दूसरी लैंग्वेज रिलेटेड ऑप्शंस सेट किए जा सकते हैं। इस लिंक से डाउनलोड करें- epandit.shrish.in/labs/indiccpanel/

E-Pandit IME FACEBOOK

ई-पंडित आईएमई हिंदी और देवनागरी लिपि बेस्ड अदर लैंग्वेजेज के लिए इनस्क्रिट की बोर्ड बेस्ड हिंदी टाइपिंग औजार है। इससे पुराने हिंदी फॉन्ट्स जैसे चाणक्य, क्रुतिदेव आदि में इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड लेआउट के जरिए हिंदी टाइप की जा सकती है। यह औजार विशेषकर कोरल ड्रॉ , पेजमेकर जैसे नॉन-यूनिकोड प्रोग्राम्स (जिनमें यूनिकोड हिंदी टाइप नहीं होती) के लिए यूजफुल है। इसे यहां से डाउनलोड करें epandit.shrish.in/labs/ePanditIME/

 

शब्दांजलि

यह इंग्लिश-हिंदी डिक्शनरी इंटरनेट से फ्री डाउनलोड कर इंस्टॉल की जा सकती है। यह एक बहुत अच्छी डिक्शनरी है, जो ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के रूप में डेवलप की गई है। इसे StarDict नाम के ओपन सोर्स डिक्शनरी के साथ जोडक़र पैकेज के रूप में पेश किया गया है। डेवलपर्स के लिए इसका सोर्स कोड (टेक्निकल कोड) भी अवेलबल है , जिसका यूज वे अपने सॉफ्टवेयर्स में कर सकते हैं। डाउनलोड करें- cdn.shabdkosh.com/download/shabdanjali.zip पिटारा

हिंदी toolbar है खास

पिटारा हिंदी टूलबार इंटरनेट हिंदी से जुड़ी बहुत सारी सुविधाओं और ठिकानों को आपकी पहुंच में लाने वाला एक बुकमार्किंग टूल है। यह इंटरनेट पर हिंदी में टाइप करने की सुविधा भी देता है। पिटारा का इंस्टॉलेशन होने के बाद आपके इंटरनेट ब्राउजर में एक नया टूलबार दिखाई देने लगता है, जिसमें कई हिंदी लिंक और बटन होते हैं। गूगल के हिंदी ट्रांसलिटरेशन बुकमार्कलेट के जरिए यह आपको ईमेल, ब्लॉग आदि में रोमन की बोर्ड से हिंदी टाइप करने की सुविधा देता है। ऐसा करने के लिए इस टूलबार पर ‘हिंदी टाइप करें’ बटन पर क्लिक करें और टाइपिंग शुरू कर दें।