उन दोनों को अलग करने पर तुले हैं

दोनों अपने प्यार को पाने के लिए के मारे-मारे फिर रहे हैं और उसके फैमिली वाले उन दोनों को अलग करने पर तुले हैं। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है। पटना सिटी की एक प्रेम कहानी है, जिसे उसके घर वाले ही गला घोंट देना चाहते हैं। इन दोनों को दुनिया वालों की फिक्र नहीं, अपने लोगों से ही डर है। प्यार के ये परिंदे, प्यार के दुश्मनों अपनी 'जिंदगी' की भीख मांग रहे हैं।

आठ साल पहले कोचिंग में हुआ था प्यार

आलमगंज थाना एरिया के पथरी घाट पीपल तल के पास रहता है आलोक राज। उसने चौक स्थित मारवाड़ी हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उधर, चौक के हिरण साह की गली के रहने वाले स्व अवध किशोर की बेटी सीमा गुरु गोविंद सिंह गल्र्स हाई स्कूल ये पढ़ी है। दोनों चौक सब्जी मंडी स्थित एक कोचिंग में पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वर्तमान में आलोक पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहा है, जबकि सीमा वहीं एडमिशन लेने वाली है।

दोनों ने मंदिर में कर ली शादी

दोनों कब से एक-दूजे के होना चा रहे थे, पर इन्हें ये पता था कि फैमिली वाले किसी हाल में एक नहीं होने देंगे। इसलिए आलोक व सीमा ने चोरी-चोरी पिछले चार जून को अगमकुआं स्थित श्री शीतला माता मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद ये लोग कहीं घूमने भी चले गए। इधर, एक जुलाई को सीमा और आलोक बाइक से फिर कहीं चले गए। फैमिली वालों को इसकी भनकी लगी, तो खोजबीन शुरू हो गई। सीमा के भाई ने चौक थाना में और आलोक के पिता ने पहले डीएसपी और फिर आलमगंज थाना में मिसिंग एंट्री कराई। इस बीच, उन दोनों दो जुलाई को सिविल कोर्ट में एफिडेविट कराया, जिसकी कॉपी अपने-अपने फैमिली मेंबर्स सहित पुलिस प्रशासन के ऑफिसर्स को भी स्पीड पोस्ट से भेज दिया, ताकि कोई ये न समझे कि दोनों की किडनैपिंग हो गई है।

इस प्यार के लिए लड़के के घरवाले राजी

आलोक व सीमा ने महिला थाना जाकर एसआई नीतू से मिलकर पूरी बात बताई। दोनों ने खुद को बालिग होने का सर्टिफिकेट भी दिया। वहां इनसे फैमिली मेंबर्स का नाम व कांटैक्ट नंबर मांगा गया और सबको थाना बुलाया गया। सीमा की ओर से सारे भाई, मां व भाभी और आलोक के पापा व बड़े भाई पहुंचे। उन लोगों को आने में काफी लेट हो गई, तो ये दोनों वहां से चल आए। अब, महिला थाना की एसएचओ मृदुला कुमारी ने सीमा व आलोक के फैमिली मेंबर्स को 19 जुलाई को काउंसिलिंग के लिए बुलाया है। फ्राइडे को ही तय होगा कि सीमा के भाई इस शादी पर अपनी सहमति देते हैं या नहीं, क्योंकि आलोक के पिता अशोक राज का कहना है कि उन्हें इस शादी पर कोई ऐतरात नहीं। अशोक राज झारखंड के मधुपुर से असेंबली का इलेक्शल लड़ हार चुके हैं। मलतब, इस प्यार को सिर्फ और सिर्फ सीमा के भाइयों के हां का इंतजार है।

सिचुएशन ही ऐसी हो गई कि

सीमा के फादर का निधन दिसंबर, 2010 में ही हो गया। छह भाइयों में राजू मिश्रा, मुकेश, गोविंद, कन्हैया, कमल व विमल हैं। ये लोग सीमा की शादी किसी और से करना चाहते हैं। पर, सीमा आपना आलोक के साथ ही रहना चाहती है। दोनों जॉब होने के बाद मैरेज करना चाहते थे, पर सिचुएशन ही ऐसी हो गई कि जल्दबाजी में यह कदम उठाना पड़ा।

भाई ही बना है बहन के प्यार का दुश्मन

इस प्यार के दुश्मन बने हैं सीमा के घरवाले। लड़के के घरवाले तो मान गए हैं, पर सीमा के भाईयों और घर के अन्य लोगों को यह शादी किसी हाल में मंजूर नहीं है। रोज कॉल करके उसके भाई लोग धमका रहे हैं। इससे पहले भी उसके घर में एक कजिन ने लव मैरेज किया था। शादी के बाद जब वह अपने मायके आई, तो घरवालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। सीमा को भी अपने घरवालों से डर है कि कहीं कजिन की तरह उसे भी ने प्यार के कारण जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाए। उसे अपने प्यार के साथ जीना है। उसे डर है कि उसके पति या ससुराल वाले भी इस प्यार की भेंट न चढ़ जाएं। उसने पुलिस प्रशासन से अपने व ससुराल वालों की सिक्योरिटी की डिमांड की है, पर अब तक कुछ नहीं हो पाया है।

Highlights

चार जून : श्री शीतला माता मंदिर में शादी की।

दो जुलाई : नोटरी पब्लिक में शादी का एफिडेविट कराया।

पांच जुलाई : सीएम को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की। इसकी कॉपी होम सेक्रेटरी, डीजीपी, डीआईजी (क्राइम), एसएसपी, डीएम, सिटी एसपी, एसडीओ सिटी, डीएसपी सिटी, एसएचओ चौक व आलमगंज थाना को दी गई।

आठ जुलाई : सीएम को लेटर दिया और इसकी कॉपी ह्यूमन राइट्स, स्टेट वुमेन कमीशन, डीआईजी, एसएसपी, एसपी कमजोर वर्ग, डीएसपी पटना सिटी, एसएचओ आलमगंज व चौक थाना।

12 जुलाई : महिला हेल्पलाइन में आवेदन दिया।

- सीएम को ससुराल वालों की सुरक्षा के लिए अप्लीकेशन दी, जिसकी कॉपी एसएसपी, डीएसपी, एसएचओ महिला थाना, चौक व आलमगंज थाना को दी।

15 जुलाई : एसएसपी को सुरक्षा को लेकर दिया अप्लीकेशन।

19 जुलाई : महिला थाना में दोनों पक्षों की पेशी आज।

Flashback

- खगौल की रहने वाली नाजनीन को उसकी मां ने ही मार डाला। उसने अपने कास्ट के ही लड़के को अपना जीवन साथी बना लिया था।

- बाढ़ में संजना और उसकी मासूम बेटी की हत्या घरवालों ने कर दी। उसने दिलीप नाम के एक लड़के से लव मैरेज किया था।

- परसा थाना एरिया में कुछ दिनों पहले ही एक लड़की की लाश मिली, उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को शक है कि यह ऑनर किलिंग हो सकता है।

इंडिया में ऑनर किलिंग

हरियाणा और दिल्ली : 32 परसेंट

उत्तर प्रदेश : 25 परसेंट

अदर स्टेट : 43 परसेंट

बिहार में ऑनर किलिंग

ऑनर किलिंग के लिए बिहार में सबसे कुख्यात भागलपुर का इलाका है।

ऑनर किलिंग एंड ज्यूडिशियरी

* Currently there is no special law mentioning the term 'Honour Killing' in IPC।

* There are also no laws which punish the illegal and often barbaric actions of the Khap or community panchayats or other caste or religious associations।

* Some offences under the Indian Penal Code 1860 are invoked to sometimes book offenders in these cases but these offences do not cover the entire gamut of illegal actions perpetrated in the name of Honour or prescribe adequate punishment for these barbaric acts।

दोनों की आपबीती देखने के लिए क्लिक करें