युवती के साथ की गई मारपीट

पटेलनगर निवासी युवती एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात मसूरी के लौर गांव निवासी इजहार पुत्र निशान अहमद के साथ हुई। युवक ने लड़की को अपना नाम अजय बताया। विश्वास का रिश्ता कायम होने के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इजहार पत्नी को घर ले जाने की बजाए सिटी के एक होटल में रखता था। एक दिन पत्नी की जिद पर जब वह घर गया तो लड़की के होश उड़ गए। उसके पति का नाम अजय नहीं इजहार था। सच पता लगने के बाद इजहार ने अपने परिजन के साथ मिलकर उसका भी धर्म परिवर्तन करा दिया। विरोध करने पर युवती के साथ कई बार मारपीट भी की गई।

छोड़कर भाग निकला पति

घर में आए दिन हो रहे विवाद के बाद इजहार पत्नी को लेकर दून चला आया, जहां उसने लक्खीबाग में किराए का कमरा भी लिया। कुछ दिन साथ रहने के बाद इजहार विवाहिता को अकेला छोड़कर भाग निकला। कई दिन इंतजार के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो वाइफ उसे तलाश करते हुए उसके घर जा पहुंची, जहां पति ने पत्नी के साथ रहने से इनकार कर दिया। मामले की शिकायत महिला हेल्पलाइन में की गई। जहां कई बार काउंसलिंग के बाद कोई हल नहीं निकल सका। आखिरकार लड़की ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद इजहार और उसके परिजन के खिलाफ मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। थर्सडे को पुलिस ने इजहार को अरेस्ट कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।