RANCHI: राजधानी में एक ओर एसएसपी समेत कई वरीय पदाधिकारी थाना स्तर पर पीडि़तों की शिकायत लेने और मॉडल पुलिस के रूप में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कनीय पदाधिकारी उनकी छवि बिगाड़ने में तुले हैं। रांची में हाल में ही प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो के मौसेरे भाई ओली मिंज के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की बात सामने आई थी। एसएसपी ने इसे संज्ञान में लेते हुए थाने में पदास्थापित महिला मुंशी को अपनी जिम्मेवारी न निभाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। ठीक इसके बाद रांची में एक पीडि़ता के साथ दो थानों के पुलिसकर्मियों ने इसे दोहराया है। बाद में पीडि़ता ने कोतवाली थाने में जाकर मामला दर्ज कराया, जहां से पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

क्या है पूरा मामला

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह पंडरा में जिस मकान में किराये पर रहती है, उसी मकान में चंदन भी रहता है। पड़ोस में रहने की वजह से 2016 में उसकी दोस्ती चंदन से हुई। चंदन एक निजी कंपनी में काम करता है। दोस्ती होने के बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। हाल के दिनों में आरोपी ने उसके साथ पंडरा पंचशील नगर, मधुकम, नगर निगम कार्यालय के समीप एक घर में भी जबरन संबंध बनाया। आरोपी ने नाबालिग लड़की से कहा था कि बालिग होने के बाद वह उससे शादी कर लेगा। लेकिन, एक सप्ताह पहले ही आरोपी ने पीडि़ता से शादी करने से इनकार कर दिया।