टीन्स या यूथ को मोस्टली अफेयर या डेटिंग जैसे इश्यूज से लिंक करके देखने की टेंडेंसी रही है पर यह सच नहीं है। इस बार आपके पास सचमुच एक फेयर चांस है यह प्रूव करने का कि फर्क आपके एटिट्यूड में नहीं लोगों के नजरिए में है। कैसे! भई आज है यूथ डे और कल रक्षाबंधन तो हुआ ना फेयर चांस। आप सबको बता सकते हैं कि फैमिली और रिलेशंस आपके लिए कितने इंपार्टेंट हैं।

rakhi

पहले तो यह कहा जाता था कि बहन भाई बिफोर मैरिज मिलने वाले टाइम का यूज करें और एक दूसरे के लिए अपने कंसर्न को जताते रहें लेकिन अब तो सिचुएशन बदल चुकी है बिना मैरिज के भी भाई-बहन को अलग अलग रहना पड़ रहा है। करियर के और स्टडी के चलते अक्सर दोनों को डिफरेंट सिटीज तो क्या डिफरेंट कंट्री तक में रहना पड़ता है। ऐसी सिचुएशन में आप कैसे शो करें कि आप एक दूसरे के लिए क्या फील करते हैं, कितना मिस करते हैं, इन ऑकेजन पर एक दूसरे की कम्पनी।

चलिए डिस्टेंस है तो क्या फेस्टिवल तो सेलिब्रेट करना ही है। नॉटी से लवली ब्रदर को राखी भेजनी है और सिस्टर का गिफ्ट भी उस तक पहुंचाना है। हम समझते हैं आप की फीलिंग्स को, इसी लिए लाए हैं कुछ आसान टिप्स जो ऑब्यसली आपके ब्रदर और सिस्टर की फिजिकल प्रेजेंस को तो नहीं पूरा कर सकते लेकिन आपका गिफ्ट और सिस की राखी और स्वीटस आप तक कैसे पहुंचे यह बताने में आपकी हेल्प कर सकते हैं।

यह हाई टेक जनरेशन है और नेट आपका सबसे अच्छा दोस्ती भी है, तो आप चाहे पूरी दुनिया में कहीं भी हो नेट में ऐसी कई साइट्स हैं जो गिफ्ट और राखी भेजने का अरमान पूरा कर सकती हैं। किसी भी फेवरेट साइट को सलेक्ट  करिए और अपने भाई को च्वइस के हिसाब से एक स्वीट या मिसचीवियस सी राखी भेज दीजिए.  हां सिर्फ राखी ही नहीं पूरा टडिशन फॉलो कीजिए आरती का दिया, रोली और स्वीट्स सब सेलेक्ट कीजिए और भेज दीजिए.rakhi

ब्रदर्स आप को भी अपसेट होने की जरूरत नहीं है। ऐसी और भी साइट्स हैं। आपकी सिस्टर का नेचर आप से अच्छी तरह कौन जान सकता है बस अपनी अक्ल लगाइए, सेलेक्ट कीजिए और सिस की पसंद का गिफ्ट उसे पहुंचा दीजिए। है ना ईजी।

अगर आप दोनों इण्डिया में ही हैं पर सिटीज अलग हैं तो एक और आसान तरीका है राखी और गिफ्ट पहुंचाने का। आजकल हर सिटी में ऐसी फैसीलिटी अवेलेबिल है जिसकी हेल्प  से आप अपने सेलेक्टेड टाइम और प्लेस पर अपना उपहार आसानी से पहुंचा सकते हैं। बस कुरियर कम्पनीज से थोड़ा डिफरेंट इन कम्पनीज में फोन करिए और यह आपके ब्रदर और सिस्टर तक आपके प्यार और इमोशन में कवर्ड समान को पंहुचा देंगे। इन कम्पनीज के जरिए आप अपने ब्रदर या सिस्टर को अपना गिफ्ट उसके शिड्यूल के हिसाब से भेज सकते हैं।

कुरियर भी एक आप्शन है आप इस के जरिए भी आपने गिफ्ट और राखी, स्वीट्स बगैरह भेज सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको टाइम का ध्यान रखना होगा। क्योंकि कुरियर कम्पनी को दो से तीन दिन लगते हैं आपके कुरियर को सही डेस्टिनेशन पर पहुंचाने में। फिर आपके मोबाइल फोन्स भी हैं अगर आप अपना गिफ्ट या राखी किसी भी वजह से नहीं भेज पाए हैं तो कम से कम फोन पर बात करके या एसएमएस करके एक दूसरे को विश कर सकते हैं और अपना कंसर्न और अफेक्शन एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं। सो यंगस्टर अब आप रेडी हैं ना प्यार के इस त्यो्हार हो दिल से सेलिब्रेट करने के लिए।